ट्रेनों की छतों पर लगे ढक्कनों का यात्रियों की सुरक्षा से क्या है लेना-देना, आज जान लीजिए

Abhay Sinha

Cap Roof Ventilators In Train: आपने कभी न कभी ध्यान दिया होगा कि ट्रेन की छत पर गोल ढक्‍कन नज़र आते हैं. मगर कभी सोचा है कि आख़िर ये ढक्कन छत पर क्यों लगे रहते हैं और इनका काम क्या होता है? आपको बता दें, ट्रेन की छतों पर लगे ये ढक्कन यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज़ से लगाए जाते हैं. अगर ये न हों तो काफ़ी परेशानियां हो सकती हैं.

zeenews

रूफ़ वेंटिलेटर कहलाते हैं ये ढक्कन

इन ढक्कनों को कैप रूफ़ वेंटिलेटर कहते हैं. जैसा नाम है, वैसा ही काम भी. मतलब, ये ट्रेन में वेंटिलेशन का काम करते हैं. इनके ज़रिए गर्म हवा बाहर निकलती है. अगर गर्म हवाओं के निकलने के लिए कोई जगह न हो तो आग लगने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में रूफ़ वेटिलेंटर पूरी ट्रेन के तापमान में संतुलन बनाए रखने का काम करता है.

कैसे काम करता है ये वेंटिलेटर सिस्टम

आपने देखा होगा कि ट्रेन के AC कोच पूरी तरह बंद रहते हैं. खिड़कियां भी एकदम पैक. अब ऐसे में एयर निकलने  की जगह तो होती नहीं. जिसके चलिते गर्म हवा बाहर निकलने का कोई रास्ता होता नहीं है. अब अगर गर्म हवा भरती रहेगी तो आग लगने का खतरा बढ़ता है.

newstrack

ऐसा न हो, इसके लिए कैप रूफ़ वेंटिलेटर का इस्तेमाल किया जाता है. ये ट्रेन के तापमान को मेनटेन रखने में मदद करता है. आपने देखा होगा कि ट्रेन के कम्‍पार्टमेंट की छत पर छेद वाली प्लेट्स लगी होती हैं. यहीं से गरम हवाएं बाहर निकलती हैं. इसी की वजह से यात्रियों को घुटन महसूस नहीं होती.

zeenews

Cap Roof Ventilators In Train

बता दें, AC कोच के अलावा ट्रेन के दूसरे कम्‍पार्टमेंट में भी इसका असर दिखता है, लेकिन AC कम्‍पार्टमेंट के लिए इनका रोल अहम होता है. साथ ही, इसे इस तरह डिज़ाइन किया जाता है कि बारिश के दौरान भी इसमें से हवा का वेंटिलेशन होता रहे. साथ ही, इसके अंदर पानी भी न पहुंचे.

इसके लिए वेंटीलेटर के ऊपर एक कैप भी लगा होता है. इसका ढक्कन बंद होने की वजह से बारिश का पानी कोचों के अंदर नहीं जाता और कोच के अंदर की गर्मी कोच की छत पर लगी प्लेटो के माध्यम से बाहर निकलती रहती है. 

ये भी पढ़ें: ट्रेनों में पंखे चोरी करना है सबसे फ़िसड्डी आइडिया, वजह है रेलवे की ये ख़ास तकनीक

आपको ये भी पसंद आएगा
पूर्णा सांथरी: आंखों की रोशनी खोने के बावजूद नहीं मानी हार, IAS बनकर किया मां-बाप का नाम रौशन
बचपन में जिन पेन्सिल की ब्रांड नटराज और अप्सरा को यूज़ करते थे, क्या जानते हो वो सेम कंपनी है?
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
पहचान कौन? बॉलीवुड का डायरेक्टर जिसके नाम नहीं है एक भी फ्लॉप फ़िल्म, संजय दत्त को बनाया सुपरस्टार
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, Viral वीडियो देख लोग बोले- ‘लड़ाई-झगड़े से बेहतर है’
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन