मिलिए इजिप्ट की पहली फ़ीमेल ब्लाइंड फ़ोटोग्राफर से. जानिए कैसे क्लिक करती हैं ख़ूबसूरत तस्वीरें

Nripendra

सपनों को पूरा करना या न कर पाना, इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप उनके प्रति कितने गंभीर हैं. हालांकि, सपने तो सपने हैं, किसी के पूरे होते हैं, तो किसी ने नहीं. वहीं, इस दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिनके सपने बिना मेहनत किए ही पूरे हो गए, तो कई ऐसे भी हैं, जो कड़ी मेहनत के बावजूद ख़ाली हाथ रह गए. लेकिन, अगर इंसान ठान ले, तो कुछ भी नामुमकिन नहीं और इस बात को कई लोगों ने साबित किया है जिनमें एक नाम 22 वर्षीय ‘एसारा इस्माइल’ का भी है. आइये, इस लेख में जानते हैं आख़िर क्यों एसारा इस्माइल इतनी चर्चा में हैं.  

ब्लाइंड फ़ोटोग्राफ़र 

extranews

आपको जानकर हैरानी होगी कि 22 वर्षीय ‘एसारा इस्माइल’ इजिप्ट की पहली ब्लाइंड फ़ोटोग्राफ़र बन चुकी हैं. एसारा ने अपनी स्टडी Alexandria University के Faculty of Arts के अरैबिक लैंग्वेज डिपार्टमेंट से की है. 

 कहते हैं कि पढ़ाई के दौरान ही उन्हें फ़ोटोग्राफ़ी करने की इच्छा जगी. लेकिन, मन में ये बात बार-बार घूम रही थी कि वो ये काम कर पाएंगी कि नहीं. लेकिन, उन्होंने कर दिखाया. अपनी मेहनत के बल पर वो आज एक सफल फ़ोटोग्राफ़र हैं.  

ली है ख़ास ट्रेनिंग  

extranews

हालांकि, उनके लिए ये काम उतना आसान नहीं था. इसके लिए उन्हें ख़ास ट्रेनिंग लेनी पड़ी. इस ख़ास कला में महारथ हासिल करने के लिए उन्हें ‘Blind Photography Dept.’ जॉइन करना पड़ा. इस डिपार्टमेंट में एसारा को ख़ास तकनीकें सिखाई गईं, ताकि वो आसानी से फ़ोटोग्राफ़ी कर सकें. साथ ही वो ट्रिक्स भी सिखाए गए, जिनकी मदद से बिना आंखों के फ़ोटो ली जा सकती है.  

जानिए कैसे फ़ोटो खींचती हैं एसारा  

sawahhost
capitwo

 एसारा लोगों से बात करते हुए फ़ोटोग्राफ़ी करती हैं. लोगों की आवाज़ की मदद से उन्हें कैमरे का एंगल सेट करने में मदद मिलती है. इसके बाद वो व्यक्ति से दो मीटर की दूरी पर खड़ी हो जाती हैं और फिर तस्वीर खींचती हैं. तस्वीर लेने से पहले वो बड़े प्यार से कहती हैं ‘स्माइल’. कहते हैं कि शुरुआत में एसारा की तस्वीरें धुंधली आती थीं, लेकिन अब उन्होंने इस कला में महारथ हासिल कर ली है. 

वो कैमरे को ऑटो मोड में रखती हैं. उनकी तस्वीरों को मिस्र में कई जगह दिखाया जा चुका है. लोग तस्वीरों को देखकर विश्वास नहीं कर पाते कि ये किसी नेत्रहीन महिला द्वारा क्लिक की गई हैं.  
ये भी पढ़ें : दुनिया को भारत ने श्रीरामानुजम के रूप में पहला नेत्रहीन एंकर दिया है. लड़का बड़ा Talented है!

भारत के प्रणव लाल  

scientificmystery

भारत में भी एक ब्लाइंट फ़ोटोग्राफ़र हैं जिनका नाम है प्रणव लाल. प्रणव देख नहीं सकते हैं, लेकिन कमाल की फ़ोटोग्राफ़ी करते हैं. वहीं, जर्मनी की Silja Korn भी एक नेत्रहीन फ़ोटोग्राफ़र हैं. इन सभी ने साबित किया है कि इस दुनिया में कोई भी काम नामुमकिन नहीं है.  

ये भी पढ़ें : एक नेत्रहीन है, दूसरे के हाथ नहीं, चीन के ये जय-वीरू अभी तक 10 हज़ार पेड़ लाग चुके हैं

आपको ये भी पसंद आएगा
क्या आपको पता है ज़हरीले सांपों से बनी शराब के बारे में, जानिए कहां और क्यों बनती है ‘Snake Wine’
जानिए कहां है वो जगह जहां लोग चाव से खाते हैं मच्छर वाला बर्गर, 5 लाख मच्छरों से बनती है 1 टिक्की
बदंर निकला Petrol चोर, तो कहीं तोता हुआ Arrest, वो 10 घटनाएं जो सिर्फ़ भारत में ही घट सकती हैं
खरबूजों की दुनिया का iPhone है Yubari King, क़ीमत इतनी कि एक Luxury Car आ जाए
मिलिए मिर्ज़ापुर के ‘अंबानी’ से, जिसने बना डाला है 14 मंज़िला महल, ‘एंटीलिया’ को दे रहा है टक्कर
ग़ज़ब हैं ये बाबा! हाथ से चलता हुआ पंखा रोककर करते हैं भक्तों की समस्याओं का समाधान