Meet Sultan of Slowjamastan Randy Williams: आज हम आपको एक ऐसे शख़्स से मिलवाएंगे, जिसने अमेरिका के अंदर ही ख़ुद का देश बना डाला है. उसने ख़ुद की करेंसी भी जारी की है और सैकड़ों लोग अब तक उसके देश की नागरिकता भी ले चुके हैं. हैरान करने वाला ये है कि उसने ये सब कुछ अमेरिका के अंदर ही किया है. इस नए देश का नाम ‘The Republic of Slowjamastan’ है और इसे बनाने वाला शख़्स है रैंडी विलियम्स (Randy R Dub William), जो ख़ुद को ‘सुल्तान ऑफ़ स्लोजमास्तान’ (Sultan of Slowjamastan) बुलाता है.
15 लाख में ख़रीदी ज़मीन और बन गया सुल्तान
रैंडी ने कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में महज़ 15 लाख रुपये में 11.07 एकड़ ज़मीन ख़रीदी. जिसके बाद उसने इसे नया देश घोषित कर दिया. इस जगह को उनसे नाम दिया The Republic of Slowjamastan और ख़ुद को सुल्तान घोषित कर दिया.
रैंडी ने बताया था कि वो पूरी दुनिया की सैर कर चुका है. सभी 193 देश घूमने के बाद भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसने ख़ुद का ही देश बना डाला. रेडियो शो के ज़रिए उसने ऐलान किया कि कैलिफ़ोर्निया के रेगिस्तान में एक नया देश बना है, जिसका वो सुल्लान है. 1 दिसंबर 2021 को ऐलान किया कि ये देश अमेरिका से आज़ाद हो चुका है.
Sultan of Slowjamastan Randy Williams New Country The Republic of Slowjamastan In US
सैकड़ों लोगों ने ली नागरिकता
रैंडी का दावा है कि उसके इस नए देश की नागरिकता अब तक 500 से ज़्यादा लोग लोग ले चुके हैं और क़रीब 4,500 लोग वेटिंग लिस्ट में हैं. उसकी ख़ुद की करेंसी, राष्ट्रगान और झंडा भी है. यहां तक कि ट्विटर अकाउंट भी वैरिफ़ाइड है.
इतना ही नहीं, इस देश की अपनी संसद और राजदूत भी हैं. विलियम के देश की पार्लियामेंट में चीफ़ बॉर्डर एजेंट, डायरेक्टर इमेरजेंसी सर्विसेज़ और क्राउन प्रिंंस भी हैं. Slowjamastan के 8 स्टेट गर्वनर भी हैं. देश की वेबसाइट के मुताबिक, पेरू, फिलीपींस और कनाडा में इसके राजदूत भी हैं.
अनोखे हैं इस देश के नियम-कानून
Republic of Slowjamastan में Crocs बैन हैं. अगर कोई भी इस कानून का उल्लंघन करता है तो फिर उसे उसी चप्पल से पीट दिया जाएगा.
यहां मम्बल रैप म्यूजिक भी नहीं बजा सकते. यहां तक कि अपनी कार के डैशबोर्ड पर पैर रखना भी मना है. अगर ऐसा किया तो डैशबोर्ड साफ़ करने के अलावा 30 दिन का कार में ट्रैवल बैन में भी लग जाएगा. इन नियमों के पीछे रैंडी का कहना है कि वो अपने देश में अलग तरह का माहौल बनाना चाहते हैं.
कैसे बनता है एक नया देश?
अंतर्राष्ट्रीय कानून विशेषज्ञों के अनुसार, किसी देश को तभी मान्यता मिल सकती है, जब उसके पास एक निश्चित क्षेत्र हो, आबादी हो, सरकार हो और संप्रभुता के आधार पर दूसरे देशों के साथ संबंध बनाने की क्षमता हो. साथ में दुनिया के दूसरे देशों और संयुक्त राष्ट्र से भी मान्यता लेनी पड़ती है.
इस लिहाज़ से देखें तो The Republic of Slowjamastan कोई संप्रभु देश नहीं, बल्क़ि माइक्रो नेशन है. क्योंकि, इसे अभी दूसरे देशों से मान्यता नहीं मिली है. इस तरह के दुनिया भर में 70 से ज़्यादा देश हैं.
ये भी पढ़ें: सदियों पुराने हैं ये 6 संसद भवन, आज भी इन ऐतिहासिक इमारतों में चलती है पार्लियामेंट