Vendor Selling Plastic Containers Video Viral: ठेले और रेड़ी-पटरी वाले भले ही कम कमाते हों, लेकिन इनके सामान बेचने की कला अद्भुत होती है. हम अपने आसपास ऐसे बहुत से ठेले वालों को देखते भी हैं. इनके पास एक से बढ़कर एक जिंगल्स भी होते हैं. मसलन, ‘कच्चा बादाम’ वाले को ही देख लीजिए, कितना फ़ेमस हो गया था. इसी तरह एक और स्ट्रीट वेंडर अपनी ताबड़तोड मार्केटिंग स्टाइल के लिए वायरल हो रहा है. (Funny Marketing Strategy)
ठेले वाले ने अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए ऐसा तरीक़ा अपनाया कि वीडियो देखकर बड़े से बड़े बिजनेसमैन के भी होश उड़ जाएं. मतलब ऐसी नेक्स्ट लेवल मार्केटिंग कि नए-नवेले स्टार्टअप तो इसे अपना सीईओ बना डालेंगे.
दरअसल, IPS अधिकारी दीपांशु काबरा (IPS officer Dipanshu Kabra) ने ट्विटर (Twitter) पर एक वीडियो शेयर किया है. इस क्लिप में एक शख़्स को बड़े प्लास्टिक के कंटेनर बेचते हुए देखा जा सकता है, जिसे वो ‘गमला’ बोल रहा है.
दिलचस्प ये है कि वो इन प्लास्टिग कंटनरों की मज़बूती दिखाने के लिए उन्हें बार-बार पटक रहा है. वो भी धड़ाधड़. यहां तक वो कंटेनर को पकड़ कर पूरी तरह मोड़ डालता है, फिर भी उन्हें कुछ नहीं होता.
वीडियो को शेयर करते हुए IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने लिखा, ‘मार्केटिंग लेवल- अल्ट्रा प्रो मैक्स.’
बता दें, इस वीडियो पर अब तक क़रीब एक लाख व्यूज़ आ चुके हैं और लोग भी काफ़ी मस्त कमंट्स कर रहे.
भई, इस बंदे की ताबड़तोड़ मार्केटिंग पर आपकी क्या राय है?
ये भी पढ़ें: Twitter पर पागल हुआ Tinder का दिल, कमेंट बॉक्स में आशिक़ों ने सारी बॉलीवुडिया मोहब्बत उड़ेल दी