सतयुग में कलयुग की बात कही गई थी. तो हमे लगा इंसानी बुराइयां वगैरह जैसी बात राम जी कर रहे होंगे लेकिन अब पिक्चर धीरे-धीरे साफ़ होती जा रही है. दरअसल, वो इंसानों द्वारा खाने के साथ हो रहे खिलवाड़ को घोर कलयुग बोल रहे थे. और बिल्कुल सत्य है. मतलब जो हाथ लग रहा है उसका सत्यानाश किया जा रहा है.
स्कूल में सीखा था ‘Simplicity is the best’ मगर लगता है कुछ लोगों ने ये क्लास स्किप कर दी. जिसका आज ये असर है कि लोग चाय में चॉकलेट सिरप मिला रहे हैं तो मैग्गी का शेक बन रहा है . भाई, देखते ही एक बार में 1 हफ़्ते की भूख मर जाती है और बिना खाए बाथरूम के दस चक्कर लग जाते हैं. और फिर घर वाले बोलते हैं कि हाए, कितना कमज़ोर हो गया है. अरे ऐसे दृश्य देखने के बाद तो हर इंसान कमज़ोरी का शिकार हो जाए. वो दिन दूर नहीं जब जेल में क़ैदियों को प्रताड़ित करने के लिए ये विडोज़ दिखाए जाएंगे. इस लहर के बारे में तो ख़ुद मोदी जी को अंदाज़ा नहीं होगा.
अब एक नया वीडियो देखा, उसमें एक घोर कलयुगी मनुष्य रसगुल्ले की चाट बना रहा था. रसगुल्ले की!! है प्रभु! कोई तो रोक लो इन्हें!
पूरा वीडियो यह देखिए:
ये भी पढ़ें: Weird Food Combinations: इन 30 अतरंगी डिशेस को देखने भर से बीमार पड़ने के 50-50 प्रतिशत चांसेस हैं