कहीं जूते में पीते हैं शराब तो कहीं Cheers करना ग़ुनाह, ये हैं शराब से जुड़े 10 रीति-रिवाज़

Kratika Nigam

Weird Alcohol Tradition: शराब पीने वाले हर जगह मिल जाएंगे और शराब पीकर ड्रामा फैलाने वाले भी. शराब को अगर टीचर कहा जाए तो ग़लत नहीं होगा क्योंकि शराब पीने के बाद अनपढ़ भी इंग्लिश बोलने लगते हैं. हंसते हुए रोने लगते हैं और रोते हुए हंसने लगते हैं. जैसे ये शराब इतनी अतरंगी होती है वैसे ही दुनियाभर में इससे जुड़े रीति-रिवाज़ भी बड़े अतरंगी हैं.

Image Source: wp

Weird Alcohol Tradition

ये भी पढ़ें: जानिए आख़िर RUM की बोतल पर XXX क्यों लिखा होता है, आइए जानते हैं इसका मतलब

आइए जानते हैं वो अतरंगी रीति-रिवाज़ कौन-कौन से हैं?

1. वाइन नहीं तो शादी नहीं!

नाइजीरिया में शादी के दौरान नई नवेली दुल्हन को उसके पिता एक कप में वाइन देते हैं. इसके बाद, लड़की को शादी में आए लोगों के बीच से अपने पति को ढूंढ कर वो गिलास देना होता है, जब लड़की अपने दूल्गे को ढूंढकर गिलास दे देती हैं तब शादी मुक़्क़मल मानी जाती है.

Image Source: winehousenigeria

2. La Batalla de Vino 
पानी और रंग वाली होली तो सुनी होगी, लेकिन स्पेन के टाउन हारो में हर साल 29 जून को वाइन की होली खेली जाती है, जिसे ‘वाइन वॉर’ या La Batalla de Vino भी कहते हैं. इसमें लोग एक-दूसरे पर जमकर वाइन डालते हैं.

Image Source: allwinesofeurope

3. भारत में क्या करते हैं लोग 
भारत में शराब पीने से पहले शराब की कुछ बूंदे बाहर छिड़क दी जाती हैं. ऐसा मानते हैं कि इससे अतृप्त आत्माओं और पूर्वजों को राहत मिलती है. तो वहीं, कुछ लोग बोतल खोलने के बाद कुछ बूंदें ज़मीन पर गिराकर पूर्वजों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हैं.

Image Source: gov

4. Vodka में कुछ मिलाना सख़्त मना 
रूस और पोलैंड में Vodka में जूस या मिक्सर मिलाकर पीना ख़राब मानते हैं और नीट पीना सही मानते हैं.

Image Source: vinepair

ये भी पढ़िए: बीयर, व्हिस्की, रम, व्हाइन, जिन टॉनिक, स्कॉच आदि के बीच में क्या अंतर है, आसान शब्दों में समझ लो

5. शराब के लिए दुल्हन का किडनैप 
जर्मनी में शादी के दौरान दूल्हे का दोस्त दुल्हन को किडनैप करके बार में ले जाता है फिर वहां दूल्हे के आने का इंतज़ार करता है. दूल्हा आता है और अपनी दुल्हन को रिहा करवाने के लिए सबके लिए ड्रिंक्स ख़रीदता है और अपनी दुल्हन को सही सलामत लेकर जाता है.

Image Source: wordpress

6. Seven Years Of Bad Sex!
Cheers करते समय एक-दूसरे की आंखों में देखना सबको सही लगता है, लेकिन अगर नहीं देखा तो कोई बात नहीं. फ़्रांस और जर्मनी में ऐसा करने पर सेक्स लाइफ़ पर बुरा असर पड़ता है. दरअसल, Cheers करते समय अगर आई कॉन्टैक्ट टूटा तो 7 साल के लिए सेक्स लाइफ़ ख़राब हो जाती है, जिसे Seven Years Of Bad Sex! भी कहते हैं.

Image Source: dlmag

7. दुल्हन की जूती में ड्रिंक पिलाते हैं

भारत में जूते चुराई की रस्म में दूल्हे का जूता चुराया जाता है, लेकिन यूक्रेन में दुल्हन की जूती चुराई जाती है, जिसके बाद जूती चुराने वाला शख़्स शादी में आए लोगों को दुल्हन की जूती में शराब पीने को कहता है. तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया में भी लोग ख़ुशी के मौक़े पर जूते में शराब पीते हैं. इसे Do A Shoey कहते हैं.

nyt

8. शॉट को बिना हाथ लगाए पीना  
नीदरलैंड में कोप-स्टो-चे (Kopstootje) नाम का एक रिवाज़ माना जाता है, जिसमें बारटेंडर ट्यूलिप शेप वाले गिलास में जिनेवर (एक किस्म का डच जिन) और दूसरे गिलास में बीयर सर्व करता हैं. फिर शराब पीने वाला इंसान बिना हाथ लगाए जिनेवर को पीने के बाद बीयर को पीता है.

9. अपनी ड्रिंक ख़ुद नहीं बनाना
कोरिया में ड्रिंक सर्व करना अच्छा मानते हैं साथ ही माना जाता है कि अगर कोई आपको ड्रिंक दे तो दोनों हाथों से लें और जो बना रहा है वो भी दोनों हाथों से बोतल को पकड़े. इसके अलावा, ये भी ध्यान देना होता है कि जिसका भी गिलास खाली हो जाए उसे फ़ैरन भर दिया जाए.

vinepair

10. Cheers बोलने पर मनाही
हर जगह शराब पीने से पहले लोग Cheers बोलेत हैं, लेकिन हंगरी में गिलास टकराने पर Cheers बोलना ख़राब माना जाता है क्योंकि 1849 में हंगरी के कुछ क्रांतिकारियों की हत्या के बाद ऑस्ट्रियाई सैन्य अधिकारियों ने गिलास को टकराते हुए ऐसा किया था बस तभी से हंगरी के स्थानीय लोग ऐसा नहीं करते हैं.

Image Source: simplemost

जितना शराब पीना हानिकारक उतना ही इन रीति-रिवाज़ों का उल्लंघन करना भी हानिकारक है.

आपको ये भी पसंद आएगा
दफनाने और जलाने के अलावा ये हैं दुनियाभर में अंतिम संस्कार से जुड़ी 15 अजीबो-ग़रीब रस्में
किंग चार्ल्स की वो 10 Weird Royal Habits, जिसे सुनने के बाद तौबा-तौबा करोगे
भारत का एक ऐसा गांव, जहां कपड़े नहीं पहनती महिलाएं, जानिए क्यों सदियों से चल रही है ये परंपरा
ये हैं विश्व की वो 6 सबसे Populated Buildings, जहां मधुमक्खियों की तरह रहते हैं लोग
गुजरात के वो 3 गांव जहां दूल्हा अपनी ही शादी में नहीं जाता, बहुत ही अनोखी है ये परंपरा
कहीं आत्मा को खिलाते हैं खाना तो कहीं फेंकते हैं आटा, ये हैं दुनिया के 5 अजीबो-ग़रीब त्यौहार