Weird Resolution of 2022: Resolution नाम का ये कीड़ा नया साल आते ही सबके दिमाग़ में रेंगने लगता है. लोग ख़ुद तो इस कीड़े से बच नहीं पाते और दूसरों को भी नहीं बचने देते, ऐसा ही कुछ मेरे साथ भी हुआ. अच्छा भला मैं प्लान बना रही थी कि नये साल पर ये खाऊंगी, वो खाऊंगी, यहां जाऊंगी, वहां जाऊंगी बस तभी एक चिरांध दोस्त ने मुझे New Year Resolution नाम के पुदीना से मिलवा दिया, जिसने मेरा जीना हराम कर दिया है. मेरे दोस्तों और घरवालों ने ज़बरदस्ती मुझे Resolution दिला तो दिया, लेकिन कोई भी मैं पूरा नहीं कर पाई क्योंकि मैं बंधुआ मज़दूर बनकर कुछ नहीं कर सकती.
Weird Resolution of 2022
आइए, आपको बताती हूं कि कौन-कौन से आढ़े-टेढ़े Resolution मैंने लिए, जिन्हें पूरा करने में मुझे मेरी नानी याद आ गईं और वो पूरे भी नहीं हुए.
1. Google Map चलाना भी नहीं आता, तुम्हारा कुछ नहीं हो सकता
क्या है न जब मैं कहीं जाती हूं तो बार-बार घर में फ़ोन करके रास्ता पूछती हूं तो मुझे कहा गया कि तुम गूगल मैप चलाना सीखो और ये तुम्हारा Resolution तभी तुम करोगी. मैं ढीठ मैंने तब भी नहीं सीखा. उसका नतीज़ा ये हुआ कि जब ट्राई किया तो ख़ुद तो रास्ता भटकी साथ में ऑटो वाले भइया को पूरी दिल्ली घुमा डाला.
2. थोड़ी सेविंग्स पर भी ध्यान दे लो
मैं थोड़ी खर्चीली हूं इसलिए मुझे पैसे बचाने का संकल्प दिलाया गया और Resolution लेते ही मुझे Online Shopping करनी आ गई तो Resolution धरा का धरा रह गया.
3. तुमसे धीरे नहीं बोला जाता है
ऐसा नहीं है कि मैंने ट्राई नहीं किया, लेकिन जब भगवान ने ही गले में लाउडस्पीकर लगाकर भेजा है तो Resolution उसे कैसे बदल देगा, ये भी अधूरा रहा. मेरे गले के लाउडस्पीकर का Volume बढ़ा ही है घटा नहीं.
4. खाना बनाना सीख लो
ये Resolution से ज़्यादा इस समाज के दिमाग़ का कीड़ा है कि खाना तो लड़कियां ही बनाती हैं और इस कीड़े को सेटिसफ़ाई करने के लिए घरवाले लड़कियों को ज़बरदस्ती ऐसे Resolution दिला देते हैं, जिनका उन्हें ख़ुद ही नहीं पता होता कि वो अपनी ज़िद में वो करने को कह रहे हैं जो लड़कियां ज़बरदस्ती नहीं करना चाहती. इस साल तो तुम खाना बनाना सीख ही लेना, पता लगा कि इस बार भी ऐसे ही रह गईं.
5. अब से Online Shopping बंद
ये Resolution मेरा नहीं मुझे शॉपिंग करना उतना ही अच्छा लगता है, जितना सांस लेना, लेकिन बाकी लोगों को ये ख़ुशी बर्दाश्त नहीं होती. ज़रा सा कुछ मंगा लो तो समझो पूरी देश की अर्थव्यवस्था गिर गई. सब आ जाते हैं ज्ञान देने कि क्या ज़रूरत थी फ़िज़ुलखर्ची की. ऑनलाइन सब महंगा मिलता है. इससे अच्छा तो मार्केट जाकर ले आती. उन्हें कौन समझाए कि मार्केट जाने में थकान और पैसा दोनों लगते हैं.
6. कल से दारू बंद
मेरे कुछ झूठे दोस्त जो 31 दिसंबर की रात को Resolution लेते हैं कि कल से दारू बंद और 1 जनवरी होते ही भूल जाते हैं.
7. Weekends पर जल्दी उठेंगे
मैं हमेशा सोचती थी कि Weekends में जल्दी उठूंगी ताकि सारे काम समय से निपटा पाऊं, लेकिन Resolution लेने के बाद भी ये नहीं हो पाया क्योंकि नींद को भी पता चल जाता है कि Weekend है और वो इतनी अच्छी आती है कि उठा ही नहीं जाता. अरे भइया नींद का भी तो वीकेंड है न तो वो भी तो आराम करेगी.
8. पतली हो जाओ
सारा दिन खाती रहती हो इतनी मोटी हो जा रही हो. कुछ दिन बाद तो देखना कपड़े भी फट जाएंगे और तुम भी. लोग मोटी-मोटी कहकर चिढ़ाएंगे जो उन्होंने कहना शुरू भी कर दिया, लेकिन तुम्हें क्या फ़र्क पड़ता है Body Shaming से तुम्हें तो खाना है. जी हां, मुझे खाना है और मैं खाऊंगी चाहे कोई Body Shaming करे या ख़ुद ही शर्म से मर जाए.
मैं तो समझ गई कि ये Resolution मेरे बस की बात नहीं इसलिए मैं तो दिल खोल के मनाऊंगी नया साल. अगर आप भी नए साल को इंजॉय करना चाहते हैं तो #ResolutionFree मंत्र को अपनाइए और नये साल को जमकर इंजॉय करिए.