कहीं आत्मा को खिलाते हैं खाना तो कहीं फेंकते हैं आटा, ये हैं दुनिया के 5 अजीबो-ग़रीब त्यौहार

Kratika Nigam

Weirdest Festivals In The World: होली, दिवाली, दशहरा, ईद और बकरीद हमारे देश में ऐसे कई त्यौहार मनाए जाते हैं, जो ख़ुशियां लेकर आते हैं. त्यौहारों को ख़ुशियों का प्रतीक माना जाता है. वहीं दूसरी ओर अगर किसी की मौत हो जाए तो वो दुख का प्रतीक होता है, लेकिन कुछ ऐसे देश में भी हैं जहां मौत पर त्यौहार मनाया जाता है. इसके अलावा, कई और अजीबो ग़रीब त्यौहार हैं, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं.

Image Source: boredpanda

आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही अनोखे, अजीबो ग़रीब और दिमाग़ को हिला देने वाले त्यौहारों के बारे में.

Weirdest Festivals In The World

ये भी पढ़ें: दुनिया के वो 14 असाधारण धार्मिक स्थल जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं

1. चूसोक (Chuseok)

चंद्र पंचांग (Lunar Calendar) के आधार पर मनाया जाने वाला चूसोक एक कोरियाई त्यौहार है. इस दिन सोंगप्योन चावल से मीठा कोरियाई केक बनाया जाता है, जो यहां की परंपरा है. इसे सितंबर या अक्टूबर महीने के 15वें दिन पर मनाया जाता है.

Image Source: ubitto

2. Pchum Ben

बौद्ध कैलेंडर के अनुासर, कम्बोडियन त्यौहार Pchum Ben हर साल के 10वें महीने के 15वें दिन पर मनाया जाता है. लोगों का मानना है कि, इन दो महीने के बीच में नरक के दरवाज़े खुलते हैं इसलिए यहां के लोग कब्रिस्तान, मंदिरों या खेतों में पूरे रीति रिवाज़ के साथ आत्माओं के लिए खाना रखते हैं. कहते हैं कि जो लोग ऐसा नहीं करते हैं उन्हें आत्माओं के प्रकोप को झेलना पड़ता है.

Image Source: blogspot

3. द हंग्री घोस्‍ट फ़ेस्टिवल (The Hungry Ghost Festival)

चाइनीज़ कौलेंडर के अनुसार, बौद्ध और ताओवादी लोग जुलाई या अगस्‍त के महीने के 15वें दिन द हंग्री घोस्‍ट फ़ेस्टिवल मनाते हैं. इसे चीन, मलेशिया और सिंगापुर में मनाया जाता है. इस फ़ेस्टिवल का आयोजन ये लोग अपने पूर्वजों का सम्मान करने के लिए करते हैं. इस त्यौहार में मृतक की आत्मा को ख़ुश करने के लिए नकली नोट और जॉस पेपर (Joss Paper) से बने कारों, टीवी, घड़ियों, घरों आदि के कट-आउट रखे जाते हैं. इसके बाद, इन सभी चीज़ों को जला दिया जाता है, जिससे आत्माओं की ज़रूरतों को पूरा किया जा सके. इस त्यौहार के आयोजन के दौरान आत्माओं के लिए कुछ कुर्सियां खाली रखी जाती है.

Image Source: cbc

4. क्‍लीन मंडे फ़्लोर वॉर (Clean Monday Flour War)

ग्रीस में Flour War नाम का त्यौहार मनाया जाता है, जिसमें लोग एक-दूसरे पर आटा फेंकते है और फ़ाइट शुरू होने से अपने चेहरे चारकोल लगा देते हैं. इसे क्‍लीन मंडे फ़्लोर वॉर के नाम से भी जाना जाता है. इस फ़ेस्टिवल को मनाने के बाद कई दिन लग जाते हैं सड़कों की सफ़ाई करने में.

Image Source: cctvpic

ये भी पढ़ें: कहीं फ़्लश करना तो कहीं कबूतरों को खाना खिलाना है ग़ैरक़ानूनी, जानिए 9 देशों के विचित्र क़ानून

5. सोंगक्रन फ़ेस्टिवल (Songkran Festival)

बौद्ध कैलेंडर के अनुसार, थाइलैंड में 13 से 15 अप्रैल तक सोंगक्रन त्यौहार मनाया जाता है, जिसमें इसमें लोग एक-दूसरे पर ख़ूब पानी फ़ेकते हैं. इसे दुनिया की सबसे बड़ी वॉटर फ़ाइट के नाम से भी जाना जाता है. माना जाता है कि, एक-दूसरे पर पानी डालने से पाप धुल जाते हैं. इस दिन लोग बुद्ध की प्रतिमा, बौद्ध भिक्षुओं और अपने घर के बड़े-बुज़ुर्गों पर थोड़ा सा पानी छिड़कते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं.

Image Source: aleenta

ऐसे त्यौहारों से भगवान बचाए.

आपको ये भी पसंद आएगा
India’s Tribal Festivals: ये हैं 8 भारतीय आदिवासी फ़ेस्टिवल जहां हमें दिखता है रंग-बिरंगा भारत
केरल में मनाया जाता है ऐसा त्यौहार, जहां पुरुष महिलाओं की तरह सोलह श्रृंगार करके जाते हैं
ग्रीस की होली: भारत की तरह रंगों से नहीं, बल्कि आटे से जमकर खेली जाती है होली
Diwali 2022 Quotes In Hindi: अपने दोस्तों और प्रियजनों को ये 40+ Diwali Quotes और Wishes भेजकर दें दिवाली की शुभकामनाएं
11 या 12 अगस्त! जानिए कब है रक्षाबंधन, कब बांधी जाएगी राखी और कौन से दिन है शुभ मुहूर्त?
Hartalika Teej Wishes In Hindi: हरतालिका तीज पर अपनी दोस्तों को ये 35+ विशेस भेजकर सुहागों के इस दिन को ख़ुशियों से भर दें