आरोही पंडित अटलांटिक महासागर के ऊपर अकेले उड़ान भरने वाली दुनिया की पहली महिला पायलट बनी

Maahi

मुंबई की 23 वर्षीय पायलट आरोही पंडित महज़ सात महीने की ट्रेनिंग के बाद ‘अटलांटिक महासागर’ के ऊपर से अकेले उड़ान भरने वाली दुनिया की पहली महिला पायलट बन गई हैं. आरोही ने ये उड़ान ‘लाइट स्पो‌र्ट्स एयरक्राफ़्ट’ से भरी है.

indiatimes

आरोही का अटलांटिक महासागर के ऊपर अकेले उड़ान भरना किसी अजूबे से कम नहीं है. ऐसा करने वाली वो दुनिया की पहली महिला हैं. आरोही इस छोटे से विमान से एक बार में ही 3000 किमी की उड़ान भरकर स्कॉटलैंड स्थित विक से कनाडा के इक्वालिट एयरपोर्ट पहुंचीं हैं.

indiatimes

आरोही ने जिस विमान के ज़रिये ये कीर्तिमान बनाया है उसका नाम ‘माही’ है. ये एक छोटा सिंगल इंजन साइनस 912 वाला एयरक्राफ़्ट है, जिसका वजन बुलेट बाइक के बराबर ही होता है. आरोही पंडित एक कर्मिशियल पायलट होने के साथ ही उसके पास एलएसए का लाइसेंस भी है.

ekbiharisabparbhari

इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए आरोही ने 7 महीने तक वो कड़ी ट्रेनिंग की. आरोही ने मंगलवार की रात स्कॉटलैंड से इस दुर्गम सफ़र की शुरुआत करते हुए कड़ाके की ठंड में कुछ देर ग्रीनलैंड और आइसलैंड में रुकने के बाद कनाडा के इक्वालिट एयरपोर्ट पहुंचकर ही सांस ली.

ekbiharisabparbhari

दरअसल, आरोही 1 साल के विश्व भ्रमण पर निकली हैं. जिसे उन्होंने अपनी मित्र कीथर मिसक्विटा के साथ विगत वर्ष 30 जुलाई को शुरू किया था. ये दुगर्म विश्व भ्रमण अभियान महिला सशक्तिकरण को समर्पित है. क्योंकि इस अभियान में शामिल सभी सदस्य महिलाएं हैं.

ekbiharisabparbhari

इस अभियान को स्पॉन्सर करने वाली संचार कंपनी ‘सोशल एक्सेस’ की प्रमुख लिन डिसूजा ने बताया कि आरोही अगले साल 30 जुलाई तक भारत वापस लौटेंगी. आरोही ने इतनी लंबी दुर्गम उड़ान अकेले तय करने के अलावा भी कई रिकार्ड बनाए हैं. इस अभियान के दौरान वो ‘लाइट स्पो‌र्ट्स एयरक्राफ़्ट’ के ज़रिए ग्रीनलैंड की आइसकैप के ऊपर से अकेले उड़ान भरने वाली पहली महिला पायलट भी बन गई हैं.

livehindustan

बता दें कि, आरोही और उनकी फ़्रेंड कीथर मिसक्विटा भारत में डीजीसीए से पंजीकृत ‘लाइट स्पो‌र्ट्स एयरक्राफ़्ट’ से ही भारत से रवाना हुई थीं. आरोही और कीथर पंजाब, राजस्थान, गुजरात होते हुए पाकिस्तान पहुंचे. साल 1947 के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब किसी सिविलियन एलएसए को पाकिस्तान में लैंड कराया गया. इसके बाद ये दोनों ईरान, टर्की, सर्बिया, स्लोवेनिया, जर्मनी, फ़्रांस और ब्रिटेन पहुंचीं.

आरोही अगले साल 30 जुलाई को 37 हज़ार किमी की उड़ान भरकर भारत वापस लौटेंगी. 

आपको ये भी पसंद आएगा
Success Story: बिहार की इस बिटिया ने 5 दिन में 5 सरकारी नौकरी हासिल कर रच दिया है इतिहास
पिता UPSC क्लियर नहीं कर पाए थे, बेटी ने सपना पूरा किया, पहले IPS फिर बनी IAS अधिकारी
मिलिए ओडिशा की मटिल्डा कुल्लू से, जो फ़ोर्ब्स मैग्ज़ीन में जगह पाने वाली एकमात्र भारतीय ‘आशा वर्कर’ हैं
पिता ठेले पर बेचते हैं समोसा-कचौड़ी, बेटी ने जीता ‘ब्यूटी कॉन्टेस्ट’, प्रेरणादायक है प्रज्ञा राज की कहानी
मिलिए नेपाल की प्रगति मल्ला से, जिन्हें मिल चुका है दुनिया की बेस्ट ‘हैंड राइटिंग’ का ख़िताब
बिहार के एक किसान की 7 बेटियों ने पुलिस ऑफ़िसर बनकर पेश की एक अनोखी मिसाल