बीते हफ़्ते ही अरबपति उद्योगपति शिव नादर की एकमात्र संतान, रोशनी नादर मल्होत्रा को भारत की तीसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (IT) सर्विसेज़ फ़र्म, HCL Technologies Ltd की चेयरपर्सन नामित किया गया है.
जिसके बाद वो भारत की सबसे धनी महिला, लगभग $ 8.9 बिलियन (₹66,610 करोड़) की मालकिन बन गई हैं.
आपको बता दें केवल रोशनी ही नहीं उनके साथ 5 अन्य प्रभावशाली बिज़नेस वीमेन और हैं जो फ़ोर्ब्स की The World’s Real-Time Billionaires सूची के अनुसार, देश की सबसे अमीर महिलाएं हैं. जिनकी कुल संपत्ति $ 15.3 बिलियन बताई जा रही है.
आइए जानते हैं इन महिलाओं के बारे में:
1. सावित्रि जिंदल
उम्र: 70
सम्पत्ति: $ 5.8 बिलियन
सावित्रि जिंदल, जिंदल स्टील एंड पावर की चेयरपर्सन एमेरिटस हैं.
जिंदल कंपनी को बिजली, खनन और बुनियादी ढांचों के क्षेत्रों में काम करने के लिए जानी जाती है.
फ़ोर्ब्स के अनुसार, 2005 में कंपनी के संस्थापक ओम प्रकाश जिंदल की मृत्यु के बाद, उनकी पत्नी और परिवार के कुलपति, सावित्रि जिंदल ने समूह की कंपनियों की कमान संभाली, जो आज उनके चार बेटों द्वारा संचालित हैं.
इतना ही नहीं, उन्होंने स्वर्गीय जिंदल के राजनीतिक निर्वाचन क्षेत्र का भी कार्यभार संभाला और 2013 में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री के रूप में चुनी गई.
2. किरण मज़ूमदार-शॉ
उम्र: 67
सम्पत्ति: $ 4.3 बिलियन
किरण मजूमदार-शॉ, बायोकॉन की संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष हैं, जो पूरी तरह से एकीकृत बायोफ़ार्मास्युटिकल कंपनी है, जिसका मुख्यालय बेंगलुरु में है.
यह कंपनी मधुमेह(Diabetes), कैंसर और ऑटोइम्यून जैसी जटिल चिकित्सा के लिए लोगों तक सस्ती सुविधाएं पहुंचाने की तरफ काम करती है.
उन्होंने 1978 में कंपनी की स्थापना की, और आज देश की सबसे अमीर स्व-निर्मित व्यावसायिक टायकून में से एक हैं.
किरण मज़ूमदार-शॉ को दो राष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है: पद्म भूषण (2005) और पद्म श्री (1989).
3. स्मिता क्रिशना
उम्र: 70
सम्पत्ति: $ 2.2 बिलियन
स्मिता क्रिशना भारत के सबसे शानदार कारोबारी परिवार ‘गोदरेज’ समूह से आती हैं.
फ़ोर्ब्स के अनुसार, परिवार की संपत्ति में उनकी एक-पांचवीं हिस्सेदारी है, जबकि उनकी बेटी न्याका होलकर Godrej & Boyce Mfg. Co. Ltd (‘G&B’) की कार्यकारी निदेशक हैं.
4. लीना तिवारी
उम्र: 62
सम्पत्ति: $ 1.8 बिलियन
लीना तिवारी या लीना गांधी तिवारी 58 साल पुरानी फ़ार्मा कंपनी USV इंडिया की चेयरपर्सन हैं. जिसे उनके दिवंगत पिता विट्ठल गांधी ने 1961 में रेवलॉन के साथ स्थापित किया था.
5. राधा वेम्बु
उम्र: 48
सम्पत्ति: $ 1.2 बिलियन
राधा वेम्बु Zoho Mail जो की एक इ-मेल प्लेटफ़ॉर्म है उसकी प्रॉडक्ट मैनेजर हैं. यह कंपनी उनके भाई द्वारा 1996 में AdventNet के नाम से स्थापित की गई थी.
फ़ोर्ब्स इंडिया के मुताबिक़, 2007 से वो कम्पनी के प्रॉडक्ट मैनेजर की पद पर ही रह कर कम्पनी को संभाल रही हैं.