Boob Sweat से महिलाओं को आज़ादी दिलाने के लिए बाज़ार में आया है अनोखा प्रोडक्ट

Komal

गर्मियों में कपड़ों के अन्दर चूता पसीना एक बड़ी समस्या होता है. औरतें इस बात को बेहतर समझती हैं, क्योंकि उनकी शारीरिक बनावट ऐसी होती है कि उन्हें गर्मियों के दिनों में काफ़ी परेशानी होती है. इस परेशानी की वजह होता है Boob Sweat.

Erin Robertson द्वारा बनायी गयी Ta-Ta Towel एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसकी ज़रूरत महिलाओं को हमेशा से थी. ये महिलाओं को Boob Sweat की समस्या से निजात दिला सकता है. इसे बस स्कार्फ़ की तरह गले में पहनना होता है. इसमें स्तनों को सपोर्ट देने के लिए दो कप्स भी होते हैं.

इसे दूध पिलाने वाली माएं भी इस्तेमाल कर सकती हैं, क्योंकि ये बेहद कमफ़र्टेबल होती हैं. इसे स्पा या जिम के लिए भी अच्छा बताया जा रहा है. ये पसीने और लीक होने वाले दूध को सोख लेती है, जिससे गीलेपन का एहसास नहीं होता.

इसे Ta-Ta Towels की वेबसाइट से ख़रीदा जा सकता है. विदेशों में तो ये फ़ॉर्मूला हिट साबित हो रहा है, देखना ये होगा कि भारत में ये महिलाओं को पसंद आता है या नहीं.

आपको ये भी पसंद आएगा
Success Story: बिहार की इस बिटिया ने 5 दिन में 5 सरकारी नौकरी हासिल कर रच दिया है इतिहास
पिता UPSC क्लियर नहीं कर पाए थे, बेटी ने सपना पूरा किया, पहले IPS फिर बनी IAS अधिकारी
मिलिए ओडिशा की मटिल्डा कुल्लू से, जो फ़ोर्ब्स मैग्ज़ीन में जगह पाने वाली एकमात्र भारतीय ‘आशा वर्कर’ हैं
पिता ठेले पर बेचते हैं समोसा-कचौड़ी, बेटी ने जीता ‘ब्यूटी कॉन्टेस्ट’, प्रेरणादायक है प्रज्ञा राज की कहानी
मिलिए नेपाल की प्रगति मल्ला से, जिन्हें मिल चुका है दुनिया की बेस्ट ‘हैंड राइटिंग’ का ख़िताब
बिहार के एक किसान की 7 बेटियों ने पुलिस ऑफ़िसर बनकर पेश की एक अनोखी मिसाल