डियर Men, अगर आप को Wife पर बने ये जोक्स फ़नी लगते हैं, तो आप भी टॉक्सिक मानसिकता का ही हिस्सा हैं

Vidushi

आपने टाइटल पढ़ने के बाद क्लिक करने और इस आर्टिकल को पढ़ने का निर्णय लिया. इसलिए, हमें दुनिया में थोड़ी उम्मीद बची है. तो, बिना किसी और देरी के, बता देते हैं कि यहां आप क्यों हैं. हम में से बहुत से लोग ये नहीं समझ पाते हैं कि क्यों वाइफ़ जोक्स मज़ाकिया ना होने के साथ ही महिला विरोधी भी होते हैं. लेकिन टेंशन मत लो. आपके जीवन में अन्य बेवकूफों के विपरीत, मैं आपका हाथ पकड़कर आपको बताउंगी कि वास्तव में इन चुटकुलों में क्या ग़लत है!

1- आपकी पत्नी कोई राक्षस नहीं है. अपनी पत्नी को शाश्वत अभिशाप का प्राणी कहने में कोई मज़ाक जैसी बात नहीं है.

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर पति-पत्नी के जोक्स शेयर कर रहे हो, तो बहुत बड़ी सामाजिक ग़लती का हिस्सा हो तुम

2- ठीक है, चूंकि आप पौराणिक कथाओं के इर्द-गिर्द टच कर रहे हैं, मैं सिर्फ ये कहने जा रही हूं, हो सकता है कि अपनी पत्नी को चुप कराने के बजाय कुछ समय उसकी बात सुनने में बिताएं.

3- अगर आपकी पत्नी आपके जीवन को इतना दयनीय बना देती है, तो शायद आपको अलग हो जाना चाहिए. लेकिन आप ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि आप एक छोटे से बच्चे हैं, जिसे खाना पकाने और सफ़ाई करने के लिए एक महिला की ज़रूरत होती है, जब आप अपने दोस्तों के साथ शराब पीने जाते हैं.

4- यदि आप ये चुटकुला शेयर कर रहे हैं, तो आप निश्चित रूप से उतना पैसा नहीं कमा रहे हैं जितना आप सोचते हैं.

5- इसलिए उसे गैसलाइट करने के बजाय उसे बताएं कि वो क्या जानना चाहती है.

6- फिर से, अपनी पत्नी को एक दानव/चुड़ैल/नरक का प्राणी कहना मज़ाक नहीं है, जो आप सोचते हैं.

7- मुझे तो पत्नी के लिए ज़्यादा ख़ुशी हो रही है.

ये भी पढ़ें: SMS वाले दिनों की याद दिलायेंगे ये 30 संता-बंता जोक्स… हंसी आए, तो मुस्कुरा देना

8- रिश्तेदार तुम्हारे हैं तो तुम कुछ बनाओ या इस काम को करने के लिए किसी को हायर कर लो. अपनी पत्नी के अवैतनिक श्रम को हल्के में न लें.

9- इसलिए ही तुम्हारे पेरेंट्स ने तुम्हारी अरेंज मैरिज कराई. क्योंकि अगर आपको ये फ़नी लगता है, तो अपनी मर्ज़ी से शायद कोई महिला तुमसे प्यार ही ना करे.

10- इसे मज़ाक नहीं धोखा कहते हैं.

11- वास्तव में इसका कोई सेन्स नहीं है.

12- भारतीय पुरुष किसी भी चीज़ से नहीं डरते, सिवाए एक महिला के जिसके पास एक राय है और इसे व्यक्त करने की उसकी इच्छा है.

आपको ये भी पसंद आएगा
पूर्णा सांथरी: आंखों की रोशनी खोने के बावजूद नहीं मानी हार, IAS बनकर किया मां-बाप का नाम रौशन
बचपन में जिन पेन्सिल की ब्रांड नटराज और अप्सरा को यूज़ करते थे, क्या जानते हो वो सेम कंपनी है?
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
पहचान कौन? बॉलीवुड का डायरेक्टर जिसके नाम नहीं है एक भी फ्लॉप फ़िल्म, संजय दत्त को बनाया सुपरस्टार
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, Viral वीडियो देख लोग बोले- ‘लड़ाई-झगड़े से बेहतर है’
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन