Human Computer शकुंतला देवी के 6 वीडियोज़, जहां उन्होंने लम्बे-चौड़े गुणा-भाग को खेल बना दिया

Abhilash

गणित के छोटे-छोटे सवालों और कैलकुलेशन ने लगभग हर स्टूडेंट्स के पसीने छूट जाते हैं. आज भी छोटी सी संख्या को जोड़ने के लिए हम कैलकुलेटर निकाल लेते हैं लेकिन शकुंतला देवी ने बड़े-बड़े नंबर्स को मज़ाक बना रखा था.  

amazopedia

साल 1977 में शकुंतला ने 201 अंकों की संख्या का 23वां वर्गमूल 50 Seconds में वहीं 13 अंकों वाली 2 संख्याओं का गुणनफल 26 Seconds में निकाल दिया था. उनकी गणित में इतनी तेज़ी देखकर लोग चकित रह जाते थे. अपने इसी टैलेंट के चलते उन्होंने 1982 में Guinness Book Of World Record में अपनी जगह बनाई.

उनको Human Computer क्यों कहा जाता है ये इस वीडियो से साबित हो जाएगा.  

शकुंतला देवी और कैलकुलेटर  

1966 का उनका इंटरव्यू जहां उन्होंने बताया कि 3 उनका लकी नंबर है 

22 साल की उम्र में शकुंतला देवी 

जब वो रिकी जे के शो में गयीं थीं 

जब शकुंतला देवी ने पैनल से पूंछा था उन्हें जवाब दाएं से बाएं लिखा हुआ चाहिए या बाएं से दाएं 

https://www.youtube.com/watch?v=7ampHEdupyI

शकुंतला देवी को सिर्फ़ मैथ्स का जीनियस कहना भी सही नहीं होगा. शकुंतला देवी ने कई किताबें भी लिखीं, जिनमें उपन्यासों के साथ-साथ गणित, पहेली और ज्योतिष के बारे में लिखा. इतना ही नहीं उन्होंने The World of Homosexuals नाम की किताब भी लिखी. इस किताब को भारत में समलैंगिकता का पहला अध्ययन माना जाता है. ये कहने में ज़रा भी अति नहीं होगी कि शकुंतला देवी अपने समय से बहुत आगे थीं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
Success Story: बिहार की इस बिटिया ने 5 दिन में 5 सरकारी नौकरी हासिल कर रच दिया है इतिहास
पिता UPSC क्लियर नहीं कर पाए थे, बेटी ने सपना पूरा किया, पहले IPS फिर बनी IAS अधिकारी
मिलिए ओडिशा की मटिल्डा कुल्लू से, जो फ़ोर्ब्स मैग्ज़ीन में जगह पाने वाली एकमात्र भारतीय ‘आशा वर्कर’ हैं
पिता ठेले पर बेचते हैं समोसा-कचौड़ी, बेटी ने जीता ‘ब्यूटी कॉन्टेस्ट’, प्रेरणादायक है प्रज्ञा राज की कहानी
मिलिए नेपाल की प्रगति मल्ला से, जिन्हें मिल चुका है दुनिया की बेस्ट ‘हैंड राइटिंग’ का ख़िताब
बिहार के एक किसान की 7 बेटियों ने पुलिस ऑफ़िसर बनकर पेश की एक अनोखी मिसाल