वो पोलियोग्रस्त थी, स्कूल में बच्चे उसे पत्थर मारते थे, पर आज अपनी मेहनत से वो बन गई है IRS अफ़सर

Ishi Kanodiya

आज मुंबई में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में डिप्टी कमिश्नर के तौर पर कार्यरत सारिका जैन का सफ़र बहुत मुश्किलों और संघर्ष भरा बीता है. 

ओडिशा के एक छोटे से कस्बे काटावांझी में जन्मी सारिका को 2 साल की उम्र में ही पोलियो हो गया था. घरवाले पोलियो जैसी बीमारी से अनजान थे. ऊपर से जब उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया तो डॉक्टर ने मलेरिया समझ कर ग़लत इलाज दिया, जिसके चलते सारिका हालत और ख़राब हो गई थी. 

aajtak

सारिका तक़रीबन डेढ़ साल तक कोमा की स्थिति में बिस्तर पर ही पड़ी रही. आख़िरकार, बहुत इलाज के बाद 4 साल की उम्र में उन्होंने चलना शुरू किया.

पोलियो की वजह से सारिका को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. बेहद मुश्किलों के बाद उनका स्कूल में दाखिला हुआ था. स्कूल में बच्चों ने उन्हें बहुत परेशान भी किया मगर सारिका ने हिम्मत नहीं हारी. 

सारिका डॉक्टर बनना चाहती थी, पर घर की खराब आर्थिक स्थिति के कारण उनका ये सपना पूरा न हो सका. ऐसे में उन्होंने कॉमर्स से ग्रेजुएशन पूरा किया. 

studying

मगर अब जब वो आगे और पढ़ना चाहती थी, तब घर वाले सारिका की शादी करवा देना चाहते थे. मगर एक पोलियो ग्रस्त लड़की से शादी कौन करेगा? ये सवाल घर वालों को परेशान करता था. देखते ही देखते 4 साल बीत गए. मगर सारिका पढ़ना चाहती थी और कुछ बनना चाहती थी. 

तभी सारिका को पता चला कि अब सीए के पेपर घर से भी दे सकते हैं. ऐसे में उन्होंने दोबारा पढ़ना शुरू किया. सारिका के साथ ही लगभग 30 से 40 बच्चों ने भी सीए की परीक्षा दी थी और उन सभी में से सारिका ने टॉप किया था. 

टॉप करने के बाद सीए की आगे की पढ़ाई करने के लिए सारिका पहली बार शहर गई. सारिका के ज़ज्बे को देखकर उनकी कोचिंग टीचर को उस पर बहुत गर्व होता था. 

अब सारिका सीए तो बन गई थी मगर अभी उनकी मंज़िल दूर थी. सारिका को अफ़सर बनना था और UPSC का एग्ज़ाम देना था. हालांकि, शुरू में घर वालों ने सारिका के इस फ़ैसले का विरोध किया मगर सारिका के बहुत मनाने के बाद उन्होंने सारिका को डेढ़ साल की मोहलत दी. 

दिलचस्प बात ये है कि सारिका को IAS के बारे में कुछ नहीं पता था. एक बार एक ट्रेन से सफ़र के दौरान उन्होंने सुना था कि उनके गांव में से एक व्यक्ति IAS बना है. तब ही सारिका ने सोच लिया था कि उन्हें भी अफ़सर बनना है. आज सारिका IAS तो नहीं बन पायी है, मगर अपनी मेहनत और लगन के दम पर आज वो एक IRS अफ़सर बन गई हैं और अपनी ज़िन्दगी अपनी शर्तों पर जी रही हैं. 

सारिका के जज़्बे और जूनून को सलाम! जो लोग मज़बूरियों और कमज़ोरी का बहाना देकर हाथ पर हाथ रखकर किस्मत को कोसते हैं, उसको सारिका से सीखना चाहिए कि अगर इरादा पक्का हो मंज़िल तक पहूंचने का, तो क़ामयाबी ज़रूर मिलती है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
Success Story: बिहार की इस बिटिया ने 5 दिन में 5 सरकारी नौकरी हासिल कर रच दिया है इतिहास
पिता UPSC क्लियर नहीं कर पाए थे, बेटी ने सपना पूरा किया, पहले IPS फिर बनी IAS अधिकारी
मिलिए ओडिशा की मटिल्डा कुल्लू से, जो फ़ोर्ब्स मैग्ज़ीन में जगह पाने वाली एकमात्र भारतीय ‘आशा वर्कर’ हैं
पिता ठेले पर बेचते हैं समोसा-कचौड़ी, बेटी ने जीता ‘ब्यूटी कॉन्टेस्ट’, प्रेरणादायक है प्रज्ञा राज की कहानी
मिलिए नेपाल की प्रगति मल्ला से, जिन्हें मिल चुका है दुनिया की बेस्ट ‘हैंड राइटिंग’ का ख़िताब
बिहार के एक किसान की 7 बेटियों ने पुलिस ऑफ़िसर बनकर पेश की एक अनोखी मिसाल