बॉलीवुड फ़िल्मों में काम कर चुकी है ये IPS अधिकारी, पहले अटेम्प्ट में पास की थी UPSC परीक्षा

Maahi

यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा क्वालीफाई करना देश के हर युवा का सपना होता है, लेकिन ये सपना किसी-किसी का ही पूरा हो पाता है. भारत में हर साल लाखों युवा UPSC की परीक्षा में बैठते हैं. लेकिन इनमें से केवल 1000 युवाओं को ही चुना जाता जाता है. यूपीएससी पास करना जितना मुश्किल है, सेलेक्शन के बाद IAS और IPS की ट्रेनिंग भी उतनी ही मुश्किल होती है.

ये भी पढ़िए: देश के वो 4 होनहार IAS ऑफ़िसर्स जिनकी मार्कशीट के नंबर नहीं, उनका टैलेंट बनाता है इन्हें ख़ास

dnaindia

आज हम आपको देश की एक ऐसी आईपीएस ऑफ़िसर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा पास की थी. मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली सिमाला प्रसाद (IPS Officer Simala Prasad) देश की बेहतरीन आईपीएस ऑफ़िसर मानी जाती हैं. वो 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं.

zeenews

सिमाला प्रसाद का जन्म 8 अक्टूबर, 1980 को भोपाल में हुआ था. उनके पिता आईएएस अधिकारी और सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद व मां मेहरून्निसा परवेज जानी-मानीं साहित्यकार हैं. सिमाला को बचपन से ही डांस और एक्टिंग का शौक था. वो अपने स्कूल के दिनों में डांस और एक्टिंग प्रोग्राम में हिस्सा लिया करती थीं. जबकि कॉलेज के दिनों में उन्होंने नाटकों में काम करना शुरू कर दिया था.

timesofindia

ये भी पढ़ें- जानिए IAS, IPS, IRS ऑफ़िसर्स में से सबसे ज़्यादा सैलरी किसकी होती है, मिलते हैं कौन-कौन से भत्ते?

सिमाला प्रसाद की प्रारंभिक शिक्षा भोपाल के ‘सेंट जोसेफ़ को-एड स्कूल’ में हुई थी. इसके बाद उन्होंने स्टूडेंट फ़ॉर एक्सीलेंस (IEHE) से बीकॉम किया. इसके बाद ‘बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय’ से समाजशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन किया. परीक्षा में टॉप करने पर उन्हें गोल्ड मेडल से नवाजा गया था. इसके बाद उन्होंने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की MP PSC परीक्षा क्वालीफ़ाई की.

shesightmag

मध्य प्रदेश पीएससी की परीक्षा पास करने के बाद सिमाला प्रसाद की पहली पोस्टिंग डीएसपी के तौर पर हुई थी. इस नौकरी के दौरान ही उन्होंने बिना कोचिंग के यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर ली. सिमाला ने कभी सोचा भी नहीं था कि वो सिविल सर्विस में जा पाएंगी, लेकिन उनके घर के माहौल ने उनमें आईपीएस बनने की इच्छा जगा दी.

indianmasterminds

सिमाला प्रसाद को ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ ऑफ़िसर के तौर पर भी जाना जाता है. एक बॉलीवुड डायरेक्टर ने तो उनकी ख़ूबसूरती को देख उन्हें फ़िल्म तक ऑफ़र कर दी थी. दरअसल, दिल्ली में एक प्रोग्राम के दौरान बॉलीवुड फ़िल्म निर्देशक जैघम इमाम और आईपीएस सिमाला प्रसाद की मुलाक़ात हुई थी. इस दौरान इमाम उनकी ख़ूबसूरती और सादगी से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने सिमाला दोबारा मिलने का समय मांग लिया. कुछ समय बाद जब इन दोनों की मुलाक़ात हुई तो इमाम के हाथ फ़िल्म की स्क्रिप्ट थी.

inextlive

निर्देशक जैघम इमाम अपनी फ़िल्म ‘अलिफ’ के लिए सिमाला प्रसाद को लीड एक्ट्रेस के तौर पर लेना चाहते थे. इसके बाद जब उन्होंने सिमाला को स्क्रिप्ट सुनाई जो उन्हें ये काफ़ी पसंद आई. साल 2017 में रिलीज़ हुई ‘अलिफ’ सिमाला की पहली फ़िल्म थी. इसके बाद उन्होंने साल 2019 में ‘नक्कश’ फ़िल्म में भी काम किया.

ये भी पढ़िए: देश के वो 6 IAS, IPS और बिज़नेसमैन, जिनके सोशल मीडिया अकाउंट से मिलेगी आपको कमाल की जानकारियां

आपको ये भी पसंद आएगा
बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने पाकिस्तान में की सबसे ज़्यादा कमाई, जानिए किस फ़िल्म ने मारी बाज़ी
संजय दत्त 12 मूवीज़ में किए हैं Cameos Roles, अब SRK की ‘जवान’ में कैमियो को लेकर चर्चा में हैं
Pathaan Dialogues: ये हैं ‘पठान’ के 8 धमाकेदार डायलॉग्स, जिसने फ़िल्म को बनाया और भी दमदार
कौन हैं Nadav Lapid, जिन्होंने ‘द कश्मीर फ़ाइल्स’ को कहा है ‘वल्गर’ और ‘प्रोपेगेंडा’ वाली फ़िल्म
आज से 53 साल पहले अमिताभ ने मारी थी ‘सात हिंदुस्तानी’ फ़िल्म के साथ एंट्री, देखिए उसकी 9 Photos
Pathaan Teaser देखकर फ़ैंस ने गिनाए उन फ़िल्मों के नाम जहां से कॉपी हुए हैं पठान के धांसू सीन