Success Story: बिहार की इस बिटिया ने 5 दिन में 5 सरकारी नौकरी हासिल कर रच दिया है इतिहास

Maahi

Jamui Girl Tinu Singh got 5 government jobs in 5 days: अगर दिल में कुछ कर गुजरने का जज़्बा हो तो मंज़िलें आसान हो जाती हैं. बिहार की एक बेटी ने भी कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया है. बिहार के जमुई की रहने वाली टीनू सिंह (Tinu Singh) का बस एक ही सपना था वो था सरकारी अफसर बनना. अपने इस सपने इसके लिए उन्होंने जी-तोड़ मेहनत भी की. आज ये उनकी मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि टीनू सिंह ने 5 दिन में 5 सरकारी नौकरियां हासिल कर इतिहास रच दिया है.

Oneindia

जानिए कौन हैं टीनू सिंह

टीनू सिंह के पिता मुन्ना सिंह सीआरपीएफ में सब-इंस्पेक्टर हैं. वहीं टीनू की मां पिंकी सिंह का सेलेक्शन टीचर के तौर पर हुआ था, लेकिन परिवार को संभालने के लिए उन्होंने नौकरी ज्वाइन नहीं की. टीनू सिंह ने अंग्रेज़ी में मास्टर्स के अलावा बीएड भी किया है. माता-पिता का सपना था कि बेटी सरकारी अफ़सर बने, इसलिए टीनू भी सरकारी नौकरी चाहती थीं.

Oneindia

दरअसल, टीनू सिंह पिछले कुछ सालों से सरकारी नौकरियों की तैयारी में जुटी हुई थीं. वो कई प्रतियोगी परीक्षाएं दे चुकी थीं, लेकिन सफ़लता हाथ नहीं लग रही थीं. लेकिन इसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया जो आज तक कोई नहीं कर पाया. टीनू ने पिछले साल 22 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच 5 दिन में 5 प्रतियोगिता परीक्षा पास कर 5 सरकारी नौकरी में कब्जा जमाकर देशभर में सुर्खियां बटोर लीं.

टीनू ने हासिल की ये 5 नौकरियां

टीनू सिंह ने जिन 5 सरकारी नौकरी की परीक्षाएं पास की हैं उनमें पहली कंप्यूटर ऑपरेटर और दूसरी सहायक प्रशाखा पदाधिकारी की है. जबकि बाकी तीन नौकरियां बीपीएससी शिक्षक भर्ती से जुड़ी हैं. टीनू का सबसे पहला चयन 22 दिसंबर को ‘कंप्यूटर ऑपरेटर’ के पद के लिए हुआ. इसके बाद 23 दिसंबर को बीएसएससी (CGL) प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल कर ‘सहायक प्रशाखा पदाधिकारी’ बनीं.

navbharattimes

टीनू सिंह ने 25 दिसंबर को बीपीएससी की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के 6 से 8 संवर्ग में कामयाबी हासिल की. फिर 26 दिसंबर को बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में भी वो माध्यमिक विद्यालय 9 से 10 संवर्ग में भी सफल रहीं. इसके बाद उच्च माध्यमिक 11वीं-12वीं के लिए भी उनका सेलेक्शन हुआ. शिक्षक की इन 3 नौकरियों के बजाय टीनू ने ‘सहायक प्रशाखा पदाधिकारी’ की पोस्ट स्वीकार की. टीनू सिंह अब ‘अफसर बिटिया’ बनकर पटना सचिवालय में बैठेंगीं.

मीडिया से बातचीत में टीनू सिंह ने बताया कि, ‘वो यहीं चुप नहीं बैठने वाली हैं और आगे भी तैयारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती रहेंगी. उनका सपना सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास करना है.

आपको ये भी पसंद आएगा
Success Story: B.Tech के बाद जॉब ना मिलने पर लोगों ने मारे ताने, IAS बन लगाया समाज के मुंह पर ताला 
बिहार के एक किसान की 7 बेटियों ने पुलिस ऑफ़िसर बनकर पेश की एक अनोखी मिसाल
बिहार के किसानों के लिए ख़ुशख़बरी, ख़ास फ़सल मर्चा धान को मिला GI टैग, जानिए इसकी खासियतें
मुकेश मल्लिक: मिलिए बिहार के उस मसीहा से, जो 15,000 लावारिस शवों का दाह संस्कार कर चुका है
रिटायर व्यक्ति के पास नहीं थे रिश्वत देने के पैसे, भीख मांग कर करना पड़ रहा गुज़ारा, फ़ोटो वायरल
हौसला हो तो ऐसा! सिक्योरिटी गार्ड की बेटी का BSF में हुआ चयन, रोज़ाना 12km साइकिल से जाती थी कोचिंग