सुन कर अजीब लगेगा, लेकिन ये समुदाय बेडशीट चेक करके लड़की की वर्जनिटी टेस्ट करता है

Kratika Nigam

कुछ दिन पहले मैंने एक शॉर्ट फ़िल्म देखी थी ‘Seal’. इस फ़िल्म में एक लड़की को शादी की पहली सुबह वर्जिनिटी टेस्ट से गुज़रना पड़ता है, लेकिन इस प्रथा से लड़ते हुए इसमें उसका पति साथ देता है.

ऐसा ही कुछ जो शॉर्ट फ़िल्म में हुआ था, वो असल ज़िंदगी में हुआ है. महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ में. जहां कंजरभाट समुदाय की लड़कियों को शादी की पहली रात ‘वर्जिनिटी टेस्ट’ से गुज़रना पड़ता है. इस टेस्ट के दौरान लड़की को शादी की पहली सुबह अपनी बेडशीट चेक करानी होती है. अगर बेडशीट पर ब्लड का निशान नहीं मिलता है तो लड़की वर्जिन नहीं है और इस शादी को ये समुदाय अवैध करार दे देता है.

gstatic

इसी कुकृत्य और अपने समुदाय के ख़िलाफ़ 23 साल की ऐश्वर्या तमाईचीकर ने आवाज़ उठाई तो उसे समाज से बहिष्कृत कर दिया गया. यहां तक कि उसे नवरात्रि के डांडिया समारोह में भी जाने से रोका गया. ऐश्वर्या के साथ इस लड़ाई में उनके पति भी शामिल हैं.

india

आपको बता दें कि इस वर्जिनिटी टेस्ट को रोकने के लिए दिसम्बर 2017 में एक अन्य महिला ने ‘Stop the V-Ritual’ कैंपेन शुरू किया था, लेकिन इस साल इस कैंपेन ने तूल तब पकड़ा जब ऐश्वर्या और उनके पति ने इस रिवाज का विरोध किया. उन्होंने पंचायत के सदस्यों को बेडशीट दिखाने से इनकार कर दिया. मई में पंचायत ने इस जोड़े का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया ता. जून में वो एक शादी में शामिल होने गई थी, वहां उसके ऊपर हमला हुआ. इस घटना के बाद ऐश्वर्या ने केस दर्ज कराया था और पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में सभी आरोपी जमानत पर रिहा हो गए थे.

localpress

ये मामला दोबारा गंभीर तब हुआ जब ऐश्वर्या को हाल ही में जाट पंचायत द्वारा आयोजित एक डांडिया समारोह में जाने से रोक दिया गया. ऐशवर्या बताती हैं कि, ‘पिछले दिनों मैं पिंपरी के एक डांडिया समारोह में हिस्सा लेने गई तो वहां जाते ही संगीत बंद हो गया. उनकी मां वहां आईं और उनसे वहां से जाने को कहा. मैं पंडाल के पीछे आई, लेकिन फिर भी संगीत शुरू नहीं हुआ. एक वृद्ध व्यक्ति ने घोषणा की कि अब डांडिया का समारोह तभी शुरू होगा जब कुछ लोग पंडाल के बाहर जाएंगे. उस समय वहां लगभग चार सौ लोग मौजूद थे, लेकिन कोई भी मेरे समर्थन में नहीं आया. मैंने जैसे ही पंडाल छोड़ा संगीत शुरू हो गया. इससे साफ़ है कि समुदाय ने मेरा बहिष्कार कर दिया है.’

todaysamachar

इसके बाद ऐश्वर्या ने पिंपरी थाने में तहरीर देकर आठ लोगों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज कराई. सभी आरोपी जाट पंचायत के सदस्य हैं. इनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने महिला को समुदाय से बहिष्कार करने का फ़रमान सुनाया. एसीपी सतीश पाटिल ने कहा कि कंजरभाट समुदाय के सदस्य सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ सामाजिक बॉयकॉट (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2016 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है.

indiatimes

वैसे अगर देखा जाए तो ये बहुत ही सतही बात है कि अगर निशान नहीं दिखा तो लड़की वर्जिन नहीं है, ऐसा नहीं होता है, Hymen कभी-भी ब्रेक हो सकता है. क्योंकि आज कल हर क्षेत्र में सक्रिय हैं. इसलिए निशान होने का एक कारण उनकी द्वारा की जाने वाली एक्टिविटी भी हो सकती है, जैसे साइकलिंग, स्पोर्ट्स. इन लोगों को शिक्षित होने की ज़्यादा ज़रूरत है.

cehdvision2020

इस रिवाज़ के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वाली ऐश्वर्या ने साबित कर दिया कि ये कलयुग है सतयुग नहीं. यहां अग्निपरीक्षा लेना बहुत मुश्क़िल है. आज हम उस दौर में हैं जहां हम सब शिक्षित हैं और सही-ग़लत जानते हैं, तो ऐश्वर्या के इस क़दम में हम सबको उसका साथ देना चाहिए और इस कैंपेन ‘Stop the V-Ritual’ के समर्थन में जमकर आवाज़ उठानी चाहिए.

आपको ये भी पसंद आएगा
Success Story: बिहार की इस बिटिया ने 5 दिन में 5 सरकारी नौकरी हासिल कर रच दिया है इतिहास
पिता UPSC क्लियर नहीं कर पाए थे, बेटी ने सपना पूरा किया, पहले IPS फिर बनी IAS अधिकारी
मिलिए ओडिशा की मटिल्डा कुल्लू से, जो फ़ोर्ब्स मैग्ज़ीन में जगह पाने वाली एकमात्र भारतीय ‘आशा वर्कर’ हैं
पिता ठेले पर बेचते हैं समोसा-कचौड़ी, बेटी ने जीता ‘ब्यूटी कॉन्टेस्ट’, प्रेरणादायक है प्रज्ञा राज की कहानी
मिलिए नेपाल की प्रगति मल्ला से, जिन्हें मिल चुका है दुनिया की बेस्ट ‘हैंड राइटिंग’ का ख़िताब
बिहार के एक किसान की 7 बेटियों ने पुलिस ऑफ़िसर बनकर पेश की एक अनोखी मिसाल