Tanishka Sujit Became Graduate At The Age Of 15: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर की रहने वाली की तनिष्का सुजीत (Tanishka Sujit) ने छोटी उम्र में बड़ा कारनामा कर दिखाया है. महज़ 15 साल की उम्र में उन्होंने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (BA) फ़ाइनल ईयर का एग्ज़ाम पास कर लिया. तनिष्का ने कहा कि “मैं बचपन से ही सबसे कम उम्र की ग्रेजुएट बनने का सपना देखती थी.”
Tanishka Sujit Became Graduate At The Age Of 15
15 वर्षीय तनिष्का ने देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान में BA किया है. उन्होंने 74.20 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त किए हैं और यंग ग्रेजुएट होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. हालांकि, उन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है.
कोविड में गुज़रे पिता, मां ने पढ़ाया
तनिष्का पढ़ने में हमेशा से अच्छी रही हैं. उन्होंने महज़ 11 साल की उम्र में 10वीं और 12 की उम्र में 12वीं क्लास का एक्ज़ाम पास कर लिया था. तनिष्का ने 13 वर्ष की उम्र में बीए प्रथम वर्ष में दाखिला लिया था और 15 वर्ष की उम्र में बीए पास कर देश की यंग ग्रेजुएट बन गई हैं.
हालांकि, तनिष्का का ये सफ़र इतना आसान नहीं था. साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान उनके पिता की मौत हो गई. तनिष्का की मां ने बताया कि उस वक़्त उनकी बेटी 12वीं का एग्ज़ाम दे रही थी. उसके दो पेपर भी बचे थे. दादा जी की मौत पहले ही हो चुकी थी.
पति और ससुर की मौत के बाद परिवार की ज़िम्मेदारी मां अनुभा के कन्धों पर आ गई. उन पर ग़मों का पहाड़ टूट गया था. बेटी तनिष्का भी पिता को खोने के बाद टूट सी गई थीं. मगर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. खुद को किसी तरह संभाला और बेटी की भविष्य के खातिर उसकी पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान दिया.
पीएम मोदी से भी मिल चुकी हैं
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 अप्रैल को संयुक्त कंमाडरों के सम्मेलन में पीएम मोदी ने राजधानी भोपाल का दौरा किया था. जहां तनिष्का की मुलाकात पीएम से हुई थी. उस दौरान तनिष्का ने कहा था कि बीए की परीक्षा पास करने के बाद वो ब्रिटेन से कानून की पढ़ाई करना चाहती हैं. उनका सपना भारत की सबसे युवा चीफ़ जस्टिस बनने का है.
ये भी पढ़ें: ‘अग्निवीर’ बनी रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला, जानिए उनकी ट्रेनिंग के अलावा और भी तमाम ख़ास बातें