फ़्लाइट एटेंडेंट्स को मेकअप न करने की छूट दे कर Virgin Atlantic ने बहुत सही काम किया है

Sanchita Pathak

‘तुम्हारा वज़न इतना होना चाहिए’

‘तुम्हारी लंबाई इतनी होनी चाहिए’
‘तुम्हारी उम्र इतनी होनी चाहिए’

फ़्लाइट एटेंडेंट बनने के कई पैमाने तय हैं. इन सबके अलावा ‘परफ़ेक्ट हेयर’ और ‘परफ़ेक्ट मेकअप’ भी अनिवार्य है. 

CN Traveller

बदलते वक़्त के साथ फ़्लाइट एटेंडेट/एयर होस्टेस के लिए तय पैमाने भी बदल रहे हैं. हाई हील्स, स्कर्ट्स अब उनके ड्रेस कोड का हिस्सा नहीं हैं.


Virgin Atlantic Airlines ने एक कदम आगे बढ़कर निर्णय दिया है कि उनके फ़ीमेल कैबिन क्रू मेंम्बर्स को मेकअप करना अनिवार्य नहीं है. 

एयरलाइन्स के Executive Vice President of Customer ने Huffington Post से कहा,  

Daily Telegraph
हम लोगों के विचार सुन रहे थे और उन्हीं के आधार पर हमने अपनी Styling और Grooming Policy में बदलाव किए हैं.

अगर Virgin Atlantic Flight का कोई Attendant मेकअप करना चाहता है, तो उसे एयरलाइन्स द्वारा सुझाव के लिए दिए गए Color Palette के अनुसार चलना होगा.


जो भी है, ये कदम महिला फ़्लाइट एटेंडेंट्स के लिए ऐतिहासिक है.   

आपको ये भी पसंद आएगा
Success Story: बिहार की इस बिटिया ने 5 दिन में 5 सरकारी नौकरी हासिल कर रच दिया है इतिहास
पिता UPSC क्लियर नहीं कर पाए थे, बेटी ने सपना पूरा किया, पहले IPS फिर बनी IAS अधिकारी
मिलिए ओडिशा की मटिल्डा कुल्लू से, जो फ़ोर्ब्स मैग्ज़ीन में जगह पाने वाली एकमात्र भारतीय ‘आशा वर्कर’ हैं
पिता ठेले पर बेचते हैं समोसा-कचौड़ी, बेटी ने जीता ‘ब्यूटी कॉन्टेस्ट’, प्रेरणादायक है प्रज्ञा राज की कहानी
मिलिए नेपाल की प्रगति मल्ला से, जिन्हें मिल चुका है दुनिया की बेस्ट ‘हैंड राइटिंग’ का ख़िताब
बिहार के एक किसान की 7 बेटियों ने पुलिस ऑफ़िसर बनकर पेश की एक अनोखी मिसाल