मेकअप करना एक कला है और इस कला में माहिर लोग वो कर सकते हैं जो हमारे सोच से बाहर की बात होती है. फ़िल्म और टीवी स्क्रीन पर तो इनका कमाल आप देख ही चुके होंगे. ये चाहें तो किसी को जानवर, राक्षस या फिर किसी सेलेब्रिटी का रूप मिनटों में दे सकते हैं.
ऐसी ही एक मेकअप आर्टिस्ट हैं जिनसे हम आज आपको मिलवाएंगे. ये Illusion Makeup के क्षेत्र में अपना ही नहीं देश का भी नाम रौशन कर रही हैं. सोशल मीडिया पर तो इनके मेकअप ट्रांसफ़ॉर्मेशन वाले वीडियो आते ही वायरल हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: अगर ये 15 टिप्स जान लीं, तो बिना मेकअप के भी लगेंगी सबसे ख़ूबसूरत
गाज़ियाबाद की फ़ेमस मेकअप आर्टिस्ट (Ghaziabad Makeup Artist Priyanka Panwar)
हम बात कर रहे हैं गाज़ियाबाद की रहने वाली मेकअप आर्टिस्ट (Makeup Artist) प्रियंका पंवार (Priyanka Panwar) की. ये सेलिब्रिटीज़ के रूप में ख़ुद को मेकअप की मदद से ढाल लेती हैं. इनके वीडियो इंटरनेट पर ख़ूब वायरल हो जाते हैं. इन्होंने अमिताभ बच्चन, सिद्दू मुसेवाला, जेठालाल, कपिल देव जैसे कई सेलेब्स का रूप धारण कर लोगों का दिल जीत लिया है.
ये भी पढ़ें: मेकअप में किसी को देख कर कभी फ़िदा मत होना, क्या पता असलियत कुछ इन 20 फ़ोटोज़ सी हो!
पहले करती थीं जॉब
यही नहीं वो समय-समय पर कुछ हटकर भी करती रहती हैं जैसे 6 आंखों वाली महिला, डॉगी या फिर कुछ और बनना. इनकी मेकअप स्किल्स कमाल की हैं और इन्हें देख आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे. प्रियंका पहले दूसरे लोगों की तरह ही 9-5 की जॉब करती थीं. इन्होंने Pharmacy में मास्टर डिग्री ली है और वो इसी फ़ील्ड में जॉब कर रही थी. इनके परिवार में अधिकतर लोग व्यापार करते हैं तो वो अक्सर प्रियंका को कुछ अपना करने की कहते रहते थे.
इनसे ली प्रेरणा
इनकी नौकरी तो सही थी, लेकिन इन्हें उसमें ज़्यादा आनंद नहीं आ रहा था. एक दिन इन्होंने सोशल मीडिया पर मशहूर मेकअप आर्टिस्ट Mimi Choi के कुछ वीडियो देखे. ये एक प्रोफ़ेशनल हैं जो Illusion Makeup करने में माहिर हैं. इनके वीडियो देख प्रियंका को यही काम शुरू करने का मन किया. फिर क्या था प्रियंका ने इंटरनेट के ज़रिये ख़ुद ही ये कला सीखी और बन गई सेल्फ़ ट्रेंड मेकअप आर्टिस्ट. इन्होंने इस कला में महारथ हासिल कर ली है और अब ये पूरा समय अपने इस शौक को दे रही हैं.
करती हैं ख़ूब मेहनत
मेकअप के ज़रिये इन्होंने अपनी दादी मां का रूप धारण कर उन्हें ट्रिब्यूट दिया था. इन ट्रांसफ़ॉर्मेशन्स को तैयार करने में बहुत मेहनत लगती है. प्रियंका ने बताया कि एक सेलेब का लुक धारण करने के लिए 7-8 घंटे लग जाते हैं, जिसमें ग़लती की कोई गुंजाइश नहीं रहती. इसके अलावा उस सेलेब्रिटी के जैसे कपड़े, पगड़ी, चश्मा जैसी एसेसरीज़ भी उन्हें बाज़ार से ख़रीदनी पड़ती हैं.
इतनी मेहनत के बाद जो मेकअप इल्यूज़न सामने आता वो ग़ज़ब का होता है. तभी तो इनके सभी वीडियो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाते हैं. बिना किसी प्रोफ़शनल ट्रेनिंग के ऐसे सेलेब्स में ट्रांसफ़ॉर्म होना वाकई काब़िले तारीफ़ है.