Disha Malhotra Julka: ये महिला फ़ुटबॉलर औरतों को Football में लाने के लिए कर रही हैं बेजोड़ काम

J P Gupta

Disha Malhotra Julka: पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, सानिया मिर्ज़ा जैसी बहुत सी भारतीय महिलाएं हैं जिन्होंने खेलों की दुनिया में देश और अपना नाम रौशन किया है. इनके लिए यहां तक आना आसान नहीं था, लेकिन इन्होंने कर दिखाया. वैसे आज भी खेलों की दुनिया में महिलाओं की स्थिति ज़्यादा बदली नहीं है. 

GameChangers

महिलाओं को खेल खेलने से लेकर उसमें आगे बढ़ने तक पुरुषों की अपेक्षा बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. फ़ुटबॉल का गेम भी इससे अछूता नहीं है. लेकिन एक ऐसी महिला भी है जो इस खेल में लड़कियों को आगे ला रही हैं और कोच बनने की ट्रेनिंग देकर उन्हें मजबूत बनाने की कोशिश में जुटी हैं.

हमारे #DearMentor कैंपेन में आज हम आपके लिए उनकी ही ये इंस्पिरेशनल स्टोरी लेकर आए हैं.

ये भी पढ़ें: ये हैं ओडिशा के रायगड़ा की मदर टेरेसा, महिलाओं को दिलाती हैं सरकारी मदद, CM ने भी की है तारीफ़

नेशनल टीम का रही हैं हिस्सा

instagram

हम बात कर रहे हैं दिल्ली की रहने वाली फ़ुटबॉलर और कोच दिशा मल्होत्रा जुल्का की. वो नेशनल लेवल पर भारतीय टीम में बतौर फ़ुटबॉल प्लेयर खेल चुकी हैं. यही नहीं वो भारतीय टीम की अंडर 17 फ़ुटबॉल टीम के साथ बतौर असिस्टेंट कोच भी काम कर चुकी हैं. दिशा को 2018-19 में बेस्ट फ़ीमेल कोच का अवॉर्ड भी मिल चुका है.

ये भी पढ़ें: प्राची कौशिक: वो महिला जो Mentor बन कर महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े होने में मदद कर रहीं हैं

आसान नहीं था फ़ुटबॉल खेलना

instagram

दिशा के लिए ये मुकाम हासिल करना आसान नहीं था. घरवाले तो सपोर्टिव थे मगर उन्हें बाहर बहुत संघर्ष करना पड़ा. सबसे पहली लड़ाई तो स्कूल के दिनों में शुरू करनी पड़ी क्योंकि उनके स्कूल में कोई फ़ुटबॉल टीम नहीं थी. दिशा को ख़ुद अपने दम पर ऐसी लड़कियों की टीम बनानी पड़ी जो खेल में दिलचस्पी रखती थीं. उस वक़्त दिशा अपने माता-पिता के साथ करोलबाग में रहती थीं.

बनाया अपने स्कूल का पहला फ़ुटबॉल क्लब

GameChangers

उनका स्कूल चाणक्यपुरी में था. उन्होंने अपने स्कूल संस्कृति में पहली महिलाओं की फ़ुटबॉल टीम और क्लब बनाया था. वो अपने साथ खेलने के लिए लड़कियों को ढूंढ-ढूंढ कर लाती थीं. 12वीं के बाद उन्हें स्कॉलरशिप मिल गई और अमेरिका आगे की पढ़ाई करने चली गई. यहां मिशिगन विश्वविद्यालय से Bachelors of Art in Sport Management की डिग्री हासिल की.

F.A. लेवल 2 लाइसेंस पाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

instagram

वो इस दौरान एक फ़ुटबॉल क्लब के साथ फ़ुटबॉल भी खेलती थीं. डिग्री हासिल करने के दौरान ही उन्होंने ठान लिया था कि वो भारत जाएंगी और महिलाओं को इस खेल को खेलने और उन्हें इसमें आगे बढ़ाने की दिशा में काम करेंगी. हुआ भी ऐसा ही. दिल्ली वापस आने के बाद दिशा ने एक फ़ुटबॉल क्लब जॉइन किया और कोचिंग देने लगी. वो एफ़. ए. लेवल 2 लाइसेंस पाने वाली पहली भारतीय महिला कोच बनी.

ग्रामीण महिलाओं को सिखाई फ़ुटबॉल

instagram

इसके बाद उन्हें भारत की अंडर 17 फ़ुटबॉल टीम को भी कोचिंग देने का काम मिला. प्लेयर्स कोचिंग देने के साथ ही दिशा ने Naandi Foundation एनजीओ के साथ हाथ मिलाया. इनके प्रोजेक्ट Game Changers के तहत ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को सॉकर यानी फ़ुटबॉल खेलने को प्रेरित किया. इस प्रोजेक्ट के तहत दिशा ने सैंकड़ों महिलाओं को फ़ुटबॉल की एबीसीडी सिखाई और उन्हें कोच बनने के लिए ट्रेन किया.

महिलाओं को बना रही हैं कोच

instagram

दिशा को यहां भी संघर्ष करना पड़ा. क्योंकि महिलाएं बहुत कम ही खेलने में ध्यान देतीं, उनकी प्राथमिकताएं रोज़ी कमाना या घर संभालना था. इसका तोड़ निकालते हुए दिशा ने छुट्टी यानी संडे के दिन उन्हें फ़ुटबॉल का प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित किया. इसमें उन्होंने कामयाबी पाई और गुजरात से 12 महिलाओं को पहली बार D लेवल का कोचिंग सर्टिफ़ीकेट दिलवाने में कामयाबी हासिल की. ये All Indian Football Federation (AIFF) से मान्यता प्राप्त है.

इस स्कूल की हैं हेड कोच

instagram

ट्रेनिंग देने के साथ ही उन्होंने नंदी सुपर लीग के टूर्नामेंट का भी आयोजन किया ताकि लड़कियों को ट्रेनिंग के साथ एक्सपीरियंस भी मिल सके. इसके अलावा वो Sudheva Residential Football School से भी जुड़ी हैं. यहां भावी-पीढ़ी को पढ़ाई के साथ ही फ़ुटबॉल की कोचिंग भी दी जाती है. वो इसकी हेड कोच भी हैं. यहां भी वो महिलाओं को फ़ुटबॉल सिखा और उन्हें कोच बनने की ट्रेनिंग दे रही हैं.

महिला कोच की संख्या बढ़ाना है उद्देश्य

instagram

दिशा मल्होत्रा जुल्का का मानना है कि महिला कोच की संख्या बढ़ाकर वो इस खेल में औरतों की स्थिति को सुधार सकती हैं. इससे अधिक से अधिक महिलाएं फ़ुटबॉल को अपनाने के लिए आगे आएंगी. ये भारत में महिला कोच को रखने की प्रवृत्ति को बढ़ाने में भी सहायक होगा. इस काम में वो ज़िंदगी भर लगी रहेंगी.

आपको ये भी पसंद आएगा
स्टडी के अनुसार, फ़ुटबॉलर्स में बढ़ रहा है डिमेंशिया का ख़तरा, यहां पढ़िए इससे बचने के 7 उपाय
Football War: इन दो देशों के बीच फ़ुटबॉल मैच के कारण छिड़ गई थी जंग, हज़ारों लोगों ने गंवाई जान
क़तर के अमीर शेख ने Messi को “काला लिबास’ क्यों पहनाया और इस ड्रेस का इस्लाम से क्या कनेक्शन है
PK Banerjee वो फे़मस इंडियन फु़टबॉलर जिसने पेले की टीम को ड्रा खेलने को मजबूर किया था
ऑक्टोपस, ऊंट सहित वो 10 जानवर जिन्होंने की थी FIFA World Cup के मैचों के रिज़ल्ट की भविष्यवाणी
Football History: जानिए फ़ुटबॉल को कैसे मिला ये नाम और कैसे हुई इस खेल की शुरुआत