पिता बनाते हैं पंक्चर, मां हैं होममेकर, 19 साल की मिस्बाह ने NEET क्रैक कर बढ़ाया मां-बाप का मान

Vidushi

NEET UG 2023 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ़ से नीट यूजी 2023 का रिज़ल्ट हाल ही में जारी कर दिया गया है. इस बार क़रीब 11 लाख से भी अधिक स्टूडेंट्स ने ये परीक्षा क्वालीफाई कर ली है. इनमें से ऐसे कई छात्र हैं, जिन्होंने विषम परिस्थितियों में भी अपना प्रण टूटने नहीं दिया और डेडिकेशन व कड़ी मेहनत के ज़रिए ये परीक्षा बढ़िया नंबरों से पास की. इन्हीं में से एक नाम महाराष्ट्र के जालना शहर में रहने वाली मिस्बाह का है. उन्होंने इस परीक्षा में 720 में से 633 अंक प्राप्त किए हैं. उनका रिज़ल्ट आने के बाद से उनके पूरे परिवार में ख़ुशी का माहौल है.

हालांकि, मिस्बाह के लिए ये राह आसान नहीं थी. उनके पिता मोटरसाइकिल पंक्चर बनाते हैं, जबकि मां घर संभालती हैं. आइए आपको मिस्बाह की सक्सेस स्टोरी के बारे में बताते हैं.

ये भी पढ़ें: UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी

बेहद ख़राब है घर की आर्थिक स्थिति

NEET में उच्च अंकों से उतीर्ण होने वाली मिस्बाह के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. उनके पिता मोटरसाइकिल के पंक्चर बनाने का काम करते हैं और मां होममेकर हैं. घर के हालातों से जूझते हुए मिस्बाह ने काफ़ी मेहनत की और आखिर में नीट की परीक्षा क्वालीफाई की. उनके पिता की बेटी की सफ़लता पर कहना है कि उनके टीचर अंकुश सर का भी उनकी बेटी की सफ़लता में महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

timesofindia

दो तीन सालों से मुफ्त में कर रही थीं नीट की तैयारी

मिस्बाह पिछले दो तीन सालों से अपने अध्यापक अंकुश सर की कोचिंग में मुफ्त में नीट के लिए तैयारी कर रही थीं. अपनी स्टूडेंट की इस सफ़लता पर अंकुश सर का कहना है कि वो गरीब छात्रों के लिए मुफ्त में योजना चलाते हैं. इसी के तहत मिस्बाह को भी मुफ़्त कोचिंग मिली थी. उन्हें अब लगता है कि उनकी मेहनत रंग ला रही है.

etvbharat

ये भी पढ़ें: लाम! हादसे में हाथ-पैर कट गए, मगर नहीं खोया हौसला और UPSC पास कर मिसाल बने सूरज

स्कूल के समय से ही पढ़ने-लिखने में हैं तेज़

मिस्बाह स्कूल के समय से ही ब्राइट स्टूडेंट रही हैं. 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उनके 92 प्रतिशत नंबर आए थे. वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उन्होंने 86% हासिल किए थे. मिस्बाह ने कहा कि जब घर के हालात ख़राब थे, तो वो दिन-रात पढ़ाई कर रही थीं. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. वो MBBS डॉक्टर बनकर ग़रीब बच्चों की सेवा करना चाहती हैं.     

indiatimes
आपको ये भी पसंद आएगा
11 की उम्र में हुआ बाल विवाह, पिता से पड़ी मार, अब NEET क्रैक कर रामलाल ने बंद किया समाज का मुंह
शाबाश यमुना: दिनभर ईंट के भट्ठे में काम और रात भर पढ़ाई कर पास की NEET परीक्षा, अब बनेगी डॉक्टर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
बचपन में साथ देखा था डॉक्टर बनने का सपना, श्रीनगर की तीन चचेरी बहनों ने NEET पास कर पेश की मिसाल
पिता की मौत के बाद भूखे पेट रहकर की पढ़ाई, NEET क्रैक करने वाली प्रेरणा की कहानी आंखें नम कर देगी