UPPSC में सातवीं रैंक लाने वाली मोहसिना बानो, जिनके पिता चलाते हैं पान की दुकान

Vidushi

Mohsina Bano UPPSC Topper : हाल ही में यूपीपीएससी पीसीएस 2022 (UP PCS 2022) का रिज़ल्ट आया है. इस बार टॉप 10 में से 8 लड़कियों ने बाज़ी मारी है. इन्हीं में से एक मध्य प्रदेश की बिटिया मोहसिना बानो हैं, जिनकी सातवीं रैंक आई है और वो यूपी में एसडीएम बनी हैं. इसके बाद से ही उनके परिवार में ख़ुशी की लहर है. उनके घर में बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है.

हालांकि, उनके लिए ये सफ़र बिल्कुल भी आसान नहीं था. उनके पिता टीकमगढ़ में किराना और पान की दुकान चलाते हैं. उनकी मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं. लेकिन तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए उन्होंने अपना सब्र नहीं खोया और अंत में विजयी साबित हुईं. आइए आपको मोहसिना बानो के बारे में विस्तार से बताते हैं.

बेहद साधारण परिवार से आती हैं मोहसिना

टीकमगढ़ जिले के वार्ड नंबर 23 में मोहसिना बानो का परिवार रहता है. उनके पिता का नाम मोहम्मद इकराम है, जो पुराने बस स्टैंड के पास किराना और पान की दुकान चलाते हैं. वो परिवार की रोज़ी-रोटी चलाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, मोहसिना शुरू से ही पढ़ने में काफ़ी मेहनती थीं.  

ये भी पढ़ें – मिलिए महज़ 22 साल की उम्र में IAS ऑफ़िसर बनने वाली निडर और दबंग स्वाति मीणा से

एक बार यूपीपीएससी की परीक्षा में नहीं मिली थी सफ़लता

मोहसिना की मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं. उन्होंने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि शुरुआत से ही उनकी बेटी पढ़ने-लिखने में अच्छी थी. हालांकि, इससे पहले वो एक बार यूपीपीएससी की परीक्षा दे चुकी हैं, जिसमें उन्हें सफ़लता नहीं मिली थी.

टीकमगढ़ से ही की थी शुरुआती पढ़ाई

मोहसिना बानो ने अपनी शुरुआती पढ़ाई टीकमगढ़ से ही की है. 10वीं में वो जिले की तीसरी टॉपर थीं. वहीं, 12वीं में भी वो जिला टॉपर रही हैं. उन्होंने 12वीं अपनी एक्सीलेंस स्कूल से की थी. साल 2019 में उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था. इसके अलावा टीकमगढ़ जिले के कलेक्टर उन्हें दो बार सम्मानित कर चुके हैं. उसी समय मोहसिना बानो का मन सिविल सर्विसेज़ की ओर अग्रसर हुआ था.

रिज़ल्ट से पहले नायब तहसीलदार में हो गया था चयन

यूपीपीएससी के रिज़ल्ट आने से पहले मोहसिना का नायब तहसीलदार पद के लिए भी चयन हो गया था. इसमें उनकी पांचवी रैंक आई थी. वो 27 अप्रैल से झांसी में जॉइन भी करने वाली थीं. इससे पहले यूपीपीएससी के रिज़ल्ट आ गए और अब वहां भी उनका चयन हो गया.

आपको ये भी पसंद आएगा
पूर्णा सांथरी: आंखों की रोशनी खोने के बावजूद नहीं मानी हार, IAS बनकर किया मां-बाप का नाम रौशन
बचपन में जिन पेन्सिल की ब्रांड नटराज और अप्सरा को यूज़ करते थे, क्या जानते हो वो सेम कंपनी है?
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
पहचान कौन? बॉलीवुड का डायरेक्टर जिसके नाम नहीं है एक भी फ्लॉप फ़िल्म, संजय दत्त को बनाया सुपरस्टार
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, Viral वीडियो देख लोग बोले- ‘लड़ाई-झगड़े से बेहतर है’
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन