मां-बेटी की जोड़ी एक साथ बनी दरोगा, फ़िज़िकल टेस्ट पास कर हासिल की ख़ास उपलब्धि

Abhay Sinha

Mother And Daughter Clear Telangana Police Exam: सरकारी नौकरी मिलना लोगों के लिए बड़ा सपना होता है. आज के दौर में तो इसका साकार होना भी बड़ा मुश्किल हो गया है. घर के किसी एक सदस्य पर अगर सरकारी ठप्पा लग जाए तो पूरा परिवार गंगा नहाया समझो.

indiatoday

मगर तेलंगाना में एक मां-बेटी ने गज़ब ही कर दिया है. दोनों ने ही न सिर्फ़ सरकारी नौकरी हासिल की, बल्क़ि वर्दी वाली अफ़सर बन गई हैं. पुलिस भर्ती के लिए फ़िज़िकल फ़िटनेस टेस्ट पास कर मां-बेटी की ये जोड़ी सब इंस्पेक्टर बन गई हैं.

हैदराबाद के खम्मम इलाके की रहने वाली 38 वर्षीय महिला पुलिस कांस्टेबल थोला नागमणि और उनकी 21 साल की बेटी थोला त्रिलोकिनी ने ये ख़ास उपलब्धि हासिल की है. दोनों ने ही पुलिस सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए आयोजित शारीरिक फिटनेस टेस्ट में क्वालीफाई कर लिया है.

Mother And Daughter Clear Telangana Police Exam

दरअसल, बुधवार यानि 14 नवंबर को पुलिस परेड मैदान में कैडेट ट्रेनी पुलिस सब-इंस्पेक्टर/कांस्टेबल पदों के चयन के लिए होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा/फ़िज़िकल मेज़रमेंट टेस्ट में मां-बेटी दोनों को अच्छे अंक मिले हैं. फ़िज़िकल फ़िटनेस टेस्ट में नागमणि और त्रिलोकिनी ने 800 मीटर की दौड़, लंबी कूद और शॉट पुट परीक्षण भी पास किया.

telanganatoday

रिपोर्ट्स के मुताबिक थोला नागमणि बीकॉम ग्रेजुएट हैं. जबकी उनकी बेटी त्रिलोकिनी ने हाल ही में खम्मम में आरजेसी डिग्री और पीजी कॉलेज में बीएससी का कोर्स पूरा किया है. नागमणि पहले होम गार्ड के रूप में पुलिस विभाग में शामिल हुईं थीं. उसके बाद वो एक कॉन्स्टेबल के रूप में चुनी गईं. हाल ही में मुलुगु में ट्रांसफ़र हुई थीं.

इस सफ़लता को हासिल करने के बाद दोनों ही मां-बेटी बेहद ख़ुश हैं. उनके परिवार की भी ख़ुशी का ठिकाना नहीं है. थोला नागमणि ने कहा, ‘मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि मेरी बेटी का भी आज चयन हुआ, उसी दिन मैंने अपनी परीक्षा दी, अब हम दोनों पुलिस अधिकारी के रूप में काम करेंगे. मैं उत्साहित महसूस कर रही हूं और अच्छा लग रहा है कि हमने इसे पूरा किया.’

ये भी पढ़ें: प्रेरणादायक: प्रेगनेंसी के दौरान की UPSC की तैयारी और पहली बार में ही परीक्षा पास कर बनीं IPS Officer

आपको ये भी पसंद आएगा
हमीदा बानो: कहानी उस भारतीय ‘महिला पहलवान’ की, जिसे कोई मर्द कभी हरा नहीं सका
ग्रेजुएट हैं ऑटो रिक्शा चालक राजी अशोक, जो Women को Free में कराती हैं यात्रा, देती हैं ट्रेनिंग
बर्तन धोए, 20 सालों तक घरों पर किया काम, कड़ी मेहनत से महिला ने परिवार के लिए खरीदा घर
UPSC Success Story: दहेज ने ससुराल छुड़ाया, तानों ने मायका, मेहनत ने बना दिया IRS ऑफ़िसर
Eksha Hang Subba: सुपरमॉडल है सिक्किम की ये पुलिस ऑफ़िसर, बाइक और बॉक्सिंग का भी है जुनून