मिलिए पाकिस्तान की पहली महिला एस्ट्रोनॉट नामिरा सलीम से, जो जल्द ही करने वाली हैं अंतरिक्ष की सैर

Vidushi

Pakistan First Female Astronaut: सोशल मीडिया पर पाकिस्तान (Pakistan) के भले ही स्पेस मिशन को लेकर दिए गए बयानों के मीम्स वायरल होते रहते हों, लेकिन अब ये पड़ोसी मुल्क भी जल्द ही अंतरिक्ष में एक नया इतिहास रचने जा रहा है. जी हां, पाकिस्तान की नामिरा सलीम (Namira Salim) अंतरिक्ष की यात्रा पर जाकर एक नया अध्याय लिखने के लिए तैयार हैं.

moneycontrol

ये भी पढ़ें: आख़िर कौन है पाकिस्तान की पहली ‘मिस यूनिवर्स’ एरिका रॉबिन, जानिए क्यों मुसीबत में पड़ गई हैं

ख़ास बात ये है कि वो ऐसा करने वाली पाकिस्तान की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री होंगी. आइए आपको उनके बारे में थोड़ा विस्तार से बता देते हैं.

कौन है नामिरा सलीम?

नामिरा सलीम का जन्म पाकिस्तान के कराची शहर में हुआ था. इसके बाद वो अपनी पढ़ाई के लिए कोलंबिया और हॉफस्ट्रा विश्वविद्यालय चली गईं. मौजूदा समय में वो अपने परिवार के साथ फ़्रांस में रहती हैं. वो पाकिस्तान की आधिकारिक अंतरिक्ष यात्री हैं. साल 2006 में पाकिस्तान सरकार की ओर से उन्हें ये ख़िताब मिला था. इसके अलावा साल 2007 में उन्होंने अमेरिका के नास्टर सेंटर से सब आर्बिटल स्पेस फ्लाइट की ट्रेनिंग पूरी की. इसी साल उन्होंने पाकिस्तान टूरिज्म के लिए ब्रांड एम्बेसडर की भी भूमिका निभाई थी.

dawn

सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी

नामिरा सलीम ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर की है. वो गैलेस्टिक की जिस स्पेस फ्लाइट से आसमान की सैर करेंगी वो 5 अक्टूबर को लांच हो सकती है. इसमें नामिरा के अलावा दो अन्य अंतरिक्ष यात्री भी होंगे, जिनमें US के रॉन रोसानो और UK के ट्रेवर बीट्टी शामिल हैं. ये अरबपति रिचर्ड ब्रैनसन की कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक (Virgin Galactic) की पांचवीं और कुल नौवीं उड़ान होगी. जानकारी के लिए ये भी बता दें कि, इस मिशन में नामिरा सलीम के अलावा पाकिस्तान या उसकी स्पेस एजेंसी का कोई योगदान नहीं होगा. नामिरा ने ख़ुद ही इसका टिकट बुक कराया है और इसके लिए 2 से 2.5 लाख डॉलर तक का भुगतान किया है.

geotv

नॉर्थ पोल और साउथ पोल पर जाने वालीं पहली पाकिस्तानी

वो पहली पाकिस्तानी हैं, जो नॉर्थ पोल और साउथ पोल दोनों पर जा चुकी हैं. साल 2007 के अप्रैल में वो नॉर्थ पोल की यात्रा पर गई थीं. वहीं, साल 2008 की जनवरी में वो साउथ पोल पर पहुंची थीं. यहीं नहीं, वो एशिया की पहली स्काईडाइवर हैं, जिन्होंने माउंट एवरेस्ट के ऊपर स्काईडाइव की है. दुनिया भर में शांति की वकालत के लिए उन्हें साल 2011 में तमगा-ए-इम्तियाज़ से नवाज़ा गया था.

etemaad

ये भी पढ़ें: मिलिए पाकिस्तान के सबसे अमीर शख़्स के बेटे एंटनी रफ़ीक ख़ान से, जिनकी नेट वर्थ जानकर पसीने छूट जाएंगे

आपको ये भी पसंद आएगा
परवीन रिज़वी उर्फ़ संगीता की नेट वर्थ: पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू एक्ट्रेस, जो जिया खान की चाची हैं
पहचान कौन? Pakistan का एक्टर जिसकी बॉलीवुड फ़िल्म अपने मुल्क में हुई बैन, Katrina संग कर चुका है काम
‘स्क्रिप्टेड लग रहा है...’, भारत की ऑस्ट्रेलिया से जीत के बाद Viral हुए पाकिस्तानियों के Reaction
अक्षय कुमार की Sky Force मूवी का टीज़र देख भड़के पाक़िस्तानी, बोले- ‘और कोई स्क्रिप्ट नहीं बची है?’
भारत में ख़ाली स्टेडियम में पहला मैच खेलेगा पाकिस्तान! जानिए लोगों को क्यों लौटा दिए टिकट के पैसे?
World Cup 2023: भारत में ऐसा हुआ पाकिस्तानी टीम का स्वागत, ख़ुशी से गदगद हुए पड़ोसी, कहा- ‘शुक्रिया’