इस लड़की का घरेलू हिंसा का वीडियो औरतों के मुस्कुराते चेहरों के पीछे छिपे दर्द से रू-ब-रू करवाएगा

Kratika Nigam

Domestic Violence यानि घरेलू हिंसा ये ऐसा विषय है जिस पर खुलकर बात नहीं होती, जो होनी चाहिए. आज भी कुछ जगह महिलाएं चुपचाप सहती हैं, घर की इज़्ज़त, मान मर्यादा को बचाने के लिए. शरीर के घावों को साड़ी के पल्लू से छुपाती हैं, लेकिन मेट्रो सिटीज़ में महिलाएं अपने अधिकारों के लिए खड़ी हो रही हैं. 

nbcnews

हाल ही में ट्विटर पर घरेलू हिंसा से जुड़ा एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इसे Jenan Moussa ने अपलोड किया है और उन्होंने वीडियो में घरेलू हिंसा के दर्द को बख़ूबी दर्शाया है. 

वीडियो का कैप्शन है

ये पॉवरफ़ुल वीडियो है घरेलू हिंसा को दर्शाने वाला. वीडियो को शुरू होते ही एक महिला फूल ले रही है बहुत ख़ुश है. उसके अगले ही पल में वो घरेलू हिंसा का शिकार हो रही है. अपने घावों को कभी लिपस्टिक से तो कभी अपने दुपट्टे से छुपा रही है, लेकिन आखिर में वो न तो आंसू छुपा पाई और न ही दर्द. 

trendolizer

लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूज़र ने लिखा कि आदमी कभी नहीं महसूस करत सकता, जो एक महिला सहती है. बाकि यूज़र्स ने महिला का सम्मान और सराहना की है. ये ट्वीट आप नीचे देख सकते हैं.

वो कुछ कहती नहीं, चुपचाप सहती है तो उसे कमज़ोर मत समझो.

आपको ये भी पसंद आएगा
Success Story: बिहार की इस बिटिया ने 5 दिन में 5 सरकारी नौकरी हासिल कर रच दिया है इतिहास
पिता UPSC क्लियर नहीं कर पाए थे, बेटी ने सपना पूरा किया, पहले IPS फिर बनी IAS अधिकारी
मिलिए ओडिशा की मटिल्डा कुल्लू से, जो फ़ोर्ब्स मैग्ज़ीन में जगह पाने वाली एकमात्र भारतीय ‘आशा वर्कर’ हैं
पिता ठेले पर बेचते हैं समोसा-कचौड़ी, बेटी ने जीता ‘ब्यूटी कॉन्टेस्ट’, प्रेरणादायक है प्रज्ञा राज की कहानी
मिलिए नेपाल की प्रगति मल्ला से, जिन्हें मिल चुका है दुनिया की बेस्ट ‘हैंड राइटिंग’ का ख़िताब
बिहार के एक किसान की 7 बेटियों ने पुलिस ऑफ़िसर बनकर पेश की एक अनोखी मिसाल