मिलिए नेपाल की प्रगति मल्ला से, जिन्हें मिल चुका है दुनिया की बेस्ट ‘हैंड राइटिंग’ का ख़िताब

Maahi

Prakriti Malla Beautiful Hand Writing In The World: दुनिया के किसी भी स्‍टूडेंट के लिए पढ़ाई के साथ-साथ लिखावट भी बेहद महत्‍वपूण मानी जाती है. आज भी स्‍कूलों में बच्‍चों को अच्छी ‘हैंड राइटिंग’ के लिए प्रेरित किया जाता है. क्योंकि अच्छी हैंड राइटिंग (Handwriting) हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है. आज भी छात्रों को स्कूल-कॉलेजों में अच्छी ‘हैंड राइटिंग’ के लिए अवॉर्ड तक दिए जाते हैं. ये हर किसी के बस की बात नहीं है. लेकिन नेपाल की एक लड़की को दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत ‘हैंड राइटिंग’ का ख़िताब मिल चुका है.

ये भी पढ़िए: सरकारी स्कूल से पढ़े…माता-पिता हैं मजदूर, ऐसे किया बौद्धमणि ने गांव से ISRO तक का सफ़र पूरा

collegenp

आज हम आपको नेपाल की रहने वाली प्रकृत‍ि मल्‍ला (Prakriti Malla) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इन दिनों अपनी ‘हैंड राइटिंग’ की वजह से सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही हैं. दरअसल, प्रकृत‍ि मल्‍ला की लिखावट को दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत ‘हैंड राइटिंग’ का ख़िताब मिला है. वो जब लिखती हैं तो लगता है जैसे कोई कंप्यूटर से टाइप कर रहा हो. उनका लिखा एक-एक अक्षर आपका मन मोह लेगा.

Postoast

16 वर्षीय प्रकृत‍ि मल्‍ला नेपाल के सैनिक आवासीय महाविद्यालय में 12वीं कक्षा की छात्रा हैं. प्रकृति आज अपनी ख़ूबसूरत ‘हैंड राइटिंग’ की वजह से अपने स्कूल में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर हो चुकी हैं. प्रकृति पढ़ाई में भी होनहार स्टूडेंट हैं. उसकी ‘हैंड राइटिंग’ का स्टाइल काफ़ी अलग है, यही वजह है कि जब वो कागज पर लिखती हैं तो कंप्‍यूटर टाइपिंग जैसा लगता है. प्रकृति की लिखावट वाले पन्‍ने अब सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहे हैं. जिन्हें देख लोग हैरान हैं.

Postoast

क्या ख़ासियत है प्रकृति की ‘हैंड राइटिंग’ की

प्रकृति मल्ला (Prakriti Malla) की ‘हैंड राइटिंग’ को देख विशेषज्ञ भी हैरान हैं. एक्‍सपर्ट का कहना है कि प्रकृति की लिखावट में हर अक्षर के बीच का अंतर एकदम बराबर होता है. इसल‍िए वो इतनी ख़ूबसूरत नज़र आती है, जबक‍ि अन्‍य लोगों के साथ ऐसा नहीं होता. आख़िर कोई इंसान इतना ख़ूबसूरत कैसे लिख सकता हैं इस पर भी रिसर्च हो रही है.

youtube

वर्ल्ड की बेस्ट ‘हैंड राइटिंग’ का अवॉर्ड

साल 2022 में नेपाल स्थित संयुक्त अरब अमीरात (UAE) दूतावास ने ट्वीट कर बताया कि प्रकृति मल्ला (Prakriti Malla) को संयुक्त अरब अमीरात के 51वें ‘स्पिरिट ऑफ़ द यूनियन’ के अवसर पर वर्ल्ड बेस्ट हैंड राइटिंग अवॉर्ड (World Best Handwriting Award) से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा प्रकृति मल्ला को उनकी उत्कृष्ट लिखावट के लिए ‘नेपाल सशस्त्र बल’ से भी पुरस्कार मिल चुका है.

ये भी पढ़िए: बेटी ने मां को किया प्रेरित, 37 की उम्र में मां ने रेसलिंग में ‘गोल्ड मेडल’ जीतकर अपना अधूरा सपना किया साकार

आपको ये भी पसंद आएगा