प्रिया झिंगन: देश की पहली महिला कडैट, जिन्होंने ख़त लिखकर सेना में महिलाओं की एन्ट्री करवाई

Sanchita Pathak

सपने सभी देखते हैं, पर उन सपनों को सच करने की हिम्मत कम लोगों में ही होती है. ऐसे लोगों की संख्या और कम है, जो इतिहास को बदलने का जज़्बा रखते हैं.


इतिहास बदलने और आगे की पीढ़ियों के लिए रास्ता बनाने वालों में से ही एक हैं प्रिया झिंगन  

Bhaskar

कौन हैं प्रिया झिंगन? 


1992 तक भारतीय सेना में महिला कैडेट्स की भर्ती नहीं होती थी. इस सूरत को बदला प्रिया झिंगन ने. प्रिया ने तब के Chief of Army Staff, General Sunith Francis Rodrigues को ख़त लिखा और उनसे महिलाओं के लिए सेना के दरवाज़े खोलने का निवेदन किया. जनरल सुनीथ ने भी उन्हें निराश नहीं किया और जवाब दिया कि वो अगले 2 साल के लिए महिलाओं को सेना में भर्ती करने की प्लांनिंग कर रहे हैं. 

सेना से जुड़ने का सफ़र 


एक इंटरव्यू में झिंगन ने बताया कि उन्होंने कक्षा 9वीं में ही सेना से जुड़ने का निर्णय ले लिया था, पर उन्हें इस मंज़िल के रास्ते का पता नहीं था. कॉलेज के दिनों में उन्हें अख़बार में ‘युवाओं के सेना में भर्ती’ का विज्ञान देखा. इस विज्ञापन को देखकर झिंगन के मन में सवाल उठा कि महिलाएं सेना में क्यों नहीं जा सकतीं? 

इसके बाद झिंगन ने जनरल सुनीथ को ख़त लिखा और इस घटना के ठीक 4 साल बाद अख़बार में विज्ञापन आया, ‘स्त्रियों, सेना आपको बुला रही है…’ 

JAG अफ़सरों की 2 वेकेंसी निकली थी. झिंगन ने भी उसी के लिए एप्लाई किया और उन्हें SSB के लिए इंटरव्यू लेटर मिला. झिंगन ने इंटरव्यू में झंडे गाड़ दिए. झिंगन को लेडी कैडेट नंबर 01 टैग मिला. 

Parent Circle

आर्मी ट्रेनिंग के दिन 


झिंगन ने एक इंटरव्यू में बताया कि 25 महिला कडैट्स को लगा था कि उन्हें महिलाएं होने की वजह से कुछ छूट मिलेगी. ग़ौरतलब है कि उन्हें पुरुष कडैट्स की तरह ही कड़ी ट्रेनिंग दी गई. 

6 मार्च, 1993 को कड़ी ट्रेनिंग के बाद झिंगन ने सर्विस जॉइन की. झिंगन सेना की इनफ़ैन्ट्री डिविज़न में जाना चाहती थीं, लेकिन लॉ ग्रैजुएट होने की वजह से उन्हें बतौर जज एडवोकेट जरनल अपॉइंट किया गया. उस दौर में महिला अफ़सरों के लिए कोम्बेट पोज़िशन नहीं थीं. 

Punjab Kesari

हर तरह की लड़ाई के प्रति थीं बेहद सजग 


ट्रेनिंग के दिनों में झिंगन के कमरे में एक पुरुष जवान नशे में धुत्त होकर घुसा. झिंगन ने तुरंत उसकी शिकायत दर्ज की और जवान का कोर्ट-मार्शल कर दिया गया. 

बतौर जज एडवोकेट जनरल प्रिया ने 10 साल काम किया और 2002 में मेजर प्रिया झिंगन बनकर रिटायर हुईं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
Success Story: बिहार की इस बिटिया ने 5 दिन में 5 सरकारी नौकरी हासिल कर रच दिया है इतिहास
पिता UPSC क्लियर नहीं कर पाए थे, बेटी ने सपना पूरा किया, पहले IPS फिर बनी IAS अधिकारी
मिलिए ओडिशा की मटिल्डा कुल्लू से, जो फ़ोर्ब्स मैग्ज़ीन में जगह पाने वाली एकमात्र भारतीय ‘आशा वर्कर’ हैं
पिता ठेले पर बेचते हैं समोसा-कचौड़ी, बेटी ने जीता ‘ब्यूटी कॉन्टेस्ट’, प्रेरणादायक है प्रज्ञा राज की कहानी
मिलिए नेपाल की प्रगति मल्ला से, जिन्हें मिल चुका है दुनिया की बेस्ट ‘हैंड राइटिंग’ का ख़िताब
बिहार के एक किसान की 7 बेटियों ने पुलिस ऑफ़िसर बनकर पेश की एक अनोखी मिसाल