ये कर लो…
ये मत करो…
कुछ तो शर्म कर लेती…
बड़ी चली दुनिया बदलने…
नयी सोच न, नए लोगों के लिए रहने दे…
अरे, लोग क्या कहेंगे?
ये लिस्ट है उन अटपटे सवालों और Situations की, जिनका तीर किसी भी वक़्त आपकी तरफ़ फेंका जा सकता है. इन्हीं अटपटे सवालों का सामना करने के लिए कुछ चटपटे जवाब पहले से तैयार कर दिए हैं हमने.
01) अटपटा सवाल:
कहां Corporate जॉब के चक्कर में पड़ी हो! Teacher वाली जॉब क्यों नहीं करती?
चटपटा जवाब:
ये अच्छा आईडिया है सासू-मां. Teacher बनूंगी तो Lunch तक घर आ जाऊंगी और आपके हाथ का गरमा-गरम खाना खाने को मिल जाएगा.
02) अटपटा सवाल:
चलो जॉब-शॉब तो ठीक है, लेकिन ये Night Shift… Manage कैसे करोगी?
चटपटा जवाब:
वैसे ही, जैसे Morning Shift वाले मैनेज करते हैं… बाकी हेल्प के लिए आप हैं न!
03) अटपटा सवाल:
स्कूटी नहीं कार है… चला लोगी न?
चटपटा जवाब:
हां, हां बिलकुल चला लूंगी. अगर लड़कियां फ़ाइटर प्लेन चला सकती हैं, तो मैं कार क्यों नहीं?
04) अटपटा सवाल:
फ़ेयरवेल है, ये फटी जीन्स की जगह, कुछ सूट-साड़ी पहन ले!
चटपटा जवाब:
जैसा आप कहें. सूट और साड़ी दोनों पहन लेती हूं…नया फ़ैशन ट्रेंड शुरू कर देती हूं… वैसे भी आज कल Fusion का ज़माना है. क्यों? ख़्याल तो चटपटा है न?
05) अटपटा सवाल:
होली घर में ही खेलो… बाहर जाने की क्या ज़रूरत है?
चटपटा जवाब:
क्या सही Idea दिया है! चाचा-चाची आने वाले हैं, छत से उन पर गुब्बारे फेंकूंगी! ख़्याल चटपटा है न?
जॉब, शादी, बच्चों को लेकर औरतें को ऐसे अटपटे सवाल सुनने को मिल ही जाते हैं.
कुरकुरे ‘Caravan Talkies’ ऐसी ही अटपटी Situations को नुक्कड़-नाटक का रूप दे कर छोटे शहरों और गांवों में पंहुचा रहा है. इन नाटकों में बात होगी कुछ कर दिखाने वाली महिला रोल मॉडल्स के बारे में… महिलाओं की आशाओं, उनकी आकांक्षाओं के बारे में… लेकिन कुरकुरे के मज़ेदार अंदाज़ में.