Who is Ritu Karidhal: ISRO का महत्वाकांक्षी मून मिशन प्रोजेक्ट चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) लॉन्चिंग के लिए तैयार है. इस श्रीहरिकोटा के अंतरिक्ष केंद्र से दोपहर 2.35 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस मिशन को सफल बनाने के लिए जो टीम दिन रात काम कर रही है, उसमें उत्तर प्रदेश की रहने वाली एक महिला वैज्ञानिक रितु करिधाल श्रीवास्तव (Ritu Karidhal Srivastava) का नाम भी शामिल है, जिनके कंधों पर चंद्रयान 3 को चांद पर सुरक्षित उतारने की ज़िम्मेदारी है. (Rocket Woman Of India Ritu Karidhal Srivastava)
ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं रितु करिधाल श्रीवास्तव (Ritu Karidhal Srivastava) जिन्हें चांद पर चंद्रयान को उतारने की ज़िम्मेदारी मिली है.
कौन हैं रितु करिधाल श्रीवास्तव?
रितु कारिधाल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की रहने वाली हैं. रितु को ‘रॉकेट वुमन ऑफ़ इंडिया’ (Rocket Woman Of India) के नाम से जाना जाता है. वो चंद्रयान-3 की मिशन डायरेक्टर हैं. इससे पहले वे चंद्रयान-2 समेत कई बड़े अंतरिक्ष मिशनों का हिस्सा रह चुकी हैं. रितु कारिधाल उन वैज्ञानिकों में शुमार हैं, जिन्होंने इसरो का युवा वैज्ञानिक पुरस्कार जीता था.
बता दें, रितु लखनऊ के राजाजीपुरम इलाके की रहने वाली हैं. रितु की शुरुआती पढ़ाई लखनऊ के सेंट एगनिस स्कूल में हुई थी. इसके बाद उन्होंने नवयुग कन्या विद्यालय से पढ़ाई की. उन्होंने 1996 में लखनऊ विश्वविद्यालय से भौतिकी में MSC और बेंगलुरु में भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) से MTech किया.
1997 में किया ISRO ज्वॉइन
MTech करने के बाद रितु ने PHD करनी शुरू की. हालांकि, इसी बीच 1997 में उन्होंने इसरो में जॉब के लिए अप्लाई किया. वहां उनकी नियुक्ति हो गई. इसरो ज्वॉइन करने के लिए उन्होंने अपनी PHD भी छोड़ दी. इस दौरान वो कई मिशमों का हिस्सा रहीं और ऑपरेशन डायरेक्टर की ज़िम्मेदारी संभाली.
रितु कारिधाल को पहली पोस्टिंग यू आर राव सेटेलाइट सेंटर में मिली थी. यहां उनकी परफॉर्मेंस ने सबको प्रभावित किया. 2007 में उन्हें इसरो युवा वैज्ञानिक का पुरस्कार मिला. इसके बाद वो ‘मंगलयान मिशन’ का भी हिस्सा बनीं, जो ख़ुद उनके लिए एक बड़ा सरप्राइज़ था. बता दें, रितु कारिधाल ने नेशनल और इंटरनेशनल पब्लिकेशन में 20 से ज़्यादा पेपर्स पब्लिश किए हैं.
रितु चंद्रयान-2 से भी बतौर मिशन डायरेक्टर जुड़ी थीं. उस मिशन से काफ़ी अनुभव मिल थे, जिन्हें देखने हुए इसरो ने चंद्रयान-3 का मिशन की ज़िम्मेदारी भी रितु को सौंपी. मिशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पी वीरामुथुवेल हैं और मिशन डायरेक्टर रितु को बनाया गया. इसके अलावा चंद्रयान-2 मिशन की प्रोजेक्ट डायरेक्टर रहीं एम वनिता को इस मिशन में डिप्टी डायरेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है जो पेलॉड, डाटा मैनेजमेंट का काम संभाल रही हैं.
ये भी पढ़ें: जिस पति को मेहनत-मज़दूरी कर पढ़ाया, अफ़सर बनते ही उसने की दूसरी शादी, पढ़ें ममता की दर्दभरी कहानी