सिंगल मदर्स के लिए प्रेरणा हैं सत्यवानी, जो पति के छोड़ने पर ऑटो चलाकर 3 बेटियों को पढ़ा रही हैं

J P Gupta

Sathyavani A Professional Auto Driver  From Chennai: महिलाओं को बहुत से लोग कम आंकने की ग़लती कर बैठते हैं. जब भी वो लीक से हटकर काम करने की कोशिश करती हैं तो उन पर हंसते हैं या फिर फब्तियां कसते हैं. चेन्नई की रहने वाली सत्यवानी के साथ भी कुछ ऐसा हुआ था, जब उन्होंने आज से 23 साल पहले ऑटो रिक्शा चलाना शुरू किया था. कौन हैं ये और क्यों इन्होंने ऑटो चलाने का काम चुना, इसकी कहानी भी प्रेरणादायक और भावुक कर देने वाली है. चलिए आपको बताते हैं चेन्नई की सिंगल मदर ऑटो ड्राइवर की इंस्पिरेशनल स्टोरी.

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के 12 कोट्स हैं मोटिवेशन से भरपूर, जो महिलाओं को प्रेरणा देने के लिए काफ़ी हैं

बेटियां होने पर पति ने छोड़ा

TripSavvy

कोरूककुपेट की रहने वाली सत्यवानी का पसंदीदा काम टेलरिंग था, लेकिन उन्होंने हालात के आगे मजबूर होकर ऑटो रिक्शा चलाने का काम शुरू किया था. दरअसल, शादी के बाद जब इनकी तीन लड़कियां हुईं तो पति ने इनका साथ छोड़ दिया. वो 3 लड़कियां होने से उनसे गुस्सा थे.अब सत्यवानी के सामने अपनी तीनों बेटियों को पालने और उनकी पढ़ाई का ख़र्च उठाने की समस्या आ खड़ी हुई.

ये भी पढ़ें: पिता की मौत के बाद भूखे पेट रहकर की पढ़ाई, NEET क्रैक करने वाली प्रेरणा की कहानी आंखें नम कर देगी

सीखा ऑटो चलाने का काम

The New Indian Express

ऐसे में उनकी मां ने सत्यवानी को हौसला न हारने की हिम्मत दी. साथ में उन्होंने टेलरिंग छोड़ कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया. ऐसा काम जिससे वो अपनी बेटियों की अच्छी परवरिश कर सकें. तब सत्यवानी ने राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई ऑटो ड्राइवर बनने की योजना में दाखिला ले लिया. उन्हें मिलाकर कुल 20 महिलाओं ने इस योजना में दाखिला लिया था, लेकिन सत्यवानी को छोड़ किसी ने भी इसे बतौर प्रोफ़ेशन अपनाया नहीं.

लोग उड़ाते थे मजाक

उनके घरवालों, समाज और पति के डर से उन्होंने ऑटो ड्राइविंग नहीं की. उनके मुताबिक, ये बहुत ही रिस्की काम था और महिलाओं के लिए ये सेफ़ भी नहीं था. वहीं सत्यवानी ने बिना किसी बात की परवाह किए इस काम की शुरुआत की. एक महिला ऑटो ड्राइवर को देख बहुत सी सवारियां उनका मजाक उड़ाती थीं. कुछ पुरुष तो भद्दे कमेंट करते और अभद्र व्यवहार भी करने की कोशिश करते. ऐसे लोगों का डटकर सामना करती थीं सत्यवानी. 

परिवार के साथ ही दूसरी महिलाओं की करती हैं मदद

The Indian Express

आज वो इस प्रोफ़ेशन के ज़रिये अपने तीनों बेटियों की पढ़ाई का ख़र्च उठा रही हैं साथ में ज़रूरतमंद महिलाओं की मदद भी कर रही हैं. यही नहीं उन्होंने बहुत सी महिलाओं को ऑटो ड्राइवर बन ख़ुद को आर्थिक रूप से संपन्न होने में मदद भी की है. आज चेन्नई में 200 से अधिक महिला ऑटो ड्राइवर हैं. इनका एक व्हाट्स्प ग्रुप भी है जिसमें सत्यवानी भी शामिल हैं. यहां एक-दूसरे से संपर्क वो मुसीबत की घड़ी में मदद हासिल करती हैं. साथ ही वो दूसरी महिलाओं को भी ये प्रोफ़ेशन चुनने का साहस प्रदान करती हैं.

सत्यवानी कहती हैं- ‘मैं 47 साल की हूं और तब तक ऑटो चलाऊंगी जब तक मेरा शरीर साथ देता है. भले ही कितनी चुनौतियां सामने आएं, मैं बस यही करना चाहूंगी.’ 

सैल्यूट है सत्यवानी जी को.

आपको ये भी पसंद आएगा
प्रेमिका नहीं, मां की याद में बेटे ने बनवाया ‘ताजमहल’, जानिए कौन है चेन्नई का ये शख़्स
ग्रेजुएट हैं ऑटो रिक्शा चालक राजी अशोक, जो Women को Free में कराती हैं यात्रा, देती हैं ट्रेनिंग
राजी अशोक : बी.ए. पास ऑटो चालक जो रात में 10 बजे के बाद महिलाओं को मुफ़्त में घर तक पहुंचाती हैं
कहां हैं KBC की पहली महिला करोड़पति राहत तसलीम, अब क्या कर रही हैं लाइफ़ में
37 साल बाद ऑटो ड्राइवर ने फिर से शुरू की पढ़ाई, वाक़ई- ‘नयी शुरुआत की कोई उम्र नहीं होती’
दिहाड़ी मज़दूरी करने वाली महिला ने पूरी की PhD, मिसाल है भारती के संघर्ष की कहानी