Squadron Leader मिंटी: वो वीरांगना जिनके कारण एयरस्ट्राइक के बाद पाक की हमले की कोशिश नाक़ाम हुई

Sanchita Pathak

72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय वायु सेना की Squadron Leader मिंटी अग्रवाल को युद्ध सेवा मेडल से पुरस्कृत किया गया. ये मेडल पाने वाली मिंटी पहली महिला हैं. Squadron Leader मिंटी ने बालाकोट स्ट्राइक के 1 दिन बाद(27 फरवरी) भारी संख्या में पाकिस्तानी एयर फ़ोर्स के जहाज़, जम्मू कश्मीर के नौशेरा के तरफ़ बढ़ते देखे और भारतीय वायुसेना को सूचित किया. उनकी वजह से समय रहते भारतीय वायुसेना हमले का जवाब दे पाई.


रिपोर्ट्स के अनुसार, मिंटी ने बताया कि 26 फरवरी को हुए बालाकोट एयर स्ट्राइक में उन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तानी F-16 फ़ाइटर प्लेन को मार गिराते देखा था.  

Manorama Online
विंग कमांडर अभिनंदन ने जब उड़ान भरी मैं ही उन्हें हालात के बारे में बता रही थी. मैंने अपनी स्क्रीन पर F-16 को गिरते देखा. 

-Squadron Leader मिंटी

बातचीत में मिंटी ने ये भी बताया कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय वायु सेना पाकिस्तान से जवाबी कार्रवाई की उम्मीद कर रही थी और वही हुआ. 

हमने बालाकोट के नॉन-मिलिट्री ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया. हमें जवाबी हमले की पूरी उम्मीद थी. हम इसके लिए तैयार थे. 24 घंटों में उन्होंने जवाबदेही शुरू की. पहले कुछ ही पाकिस्तानी वायुयान थे बाद में इनकी संख्या बढ़ गई. 

-Squadron Leader मिंटी

idrw

अग्रवाल का ये भी कहना है कि पाकिस्तानी वायुयान, भारतीय सीमा में क्षति पहुंचाने के लिए घुसे थे. पाकिस्तान का ये दावा था कि वो सिर्फ़ ये दिखा रहा था कि ज़रूरत पड़ने पर वो जवाब दे सकता है.  

Squadron Leader मिंटी की बहादुरी को सलाम! 

आपको ये भी पसंद आएगा
Success Story: बिहार की इस बिटिया ने 5 दिन में 5 सरकारी नौकरी हासिल कर रच दिया है इतिहास
पिता UPSC क्लियर नहीं कर पाए थे, बेटी ने सपना पूरा किया, पहले IPS फिर बनी IAS अधिकारी
मिलिए ओडिशा की मटिल्डा कुल्लू से, जो फ़ोर्ब्स मैग्ज़ीन में जगह पाने वाली एकमात्र भारतीय ‘आशा वर्कर’ हैं
पिता ठेले पर बेचते हैं समोसा-कचौड़ी, बेटी ने जीता ‘ब्यूटी कॉन्टेस्ट’, प्रेरणादायक है प्रज्ञा राज की कहानी
मिलिए नेपाल की प्रगति मल्ला से, जिन्हें मिल चुका है दुनिया की बेस्ट ‘हैंड राइटिंग’ का ख़िताब
बिहार के एक किसान की 7 बेटियों ने पुलिस ऑफ़िसर बनकर पेश की एक अनोखी मिसाल