जानिए कौन हैं वो महिला जिन्होंने महज़ 21 साल की उम्र में बनाया था आधार कार्ड पर दिखने वाला बारकोड

Kratika Nigam

Aadhar Card Barcode Generator Suma Prakash: आधार कार्ड मतलब ‘आम आदमी का अधिकार’ जो भारत के हर नागरिक के पास होना अनिवार्य है. आईडी प्रूफ़ में आधार कार्ड सबसे ज़रूरी होता है. आधार के अहम दस्तावेज़ के रूप में जगह रखता है. सरकार ने इसकी अनिवार्यता करने के साथ-साथ इसकी सुरक्षा के भी कड़े इंतज़ाम किए हैं. आधार कार्ड आप सब यूज़ करते होंगे इसमें कभी बारकोड (Barcode) नोटिस किया है वही बारकोड आपके आधार कार्ड को साइबर क्राइम से बचाता है. इस यूनिक कोड से आधार से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का समाधान मिल गया है. इस समाधान बारकोड को बनाने के पीछे कौन हैं क्या आप जानते हैं?

Image Source: livemint

अगर नहीं जानते तो हम आपको बता रहे हैं कौन हैं वो जिन्होंने बारकोड जैनेरेटर किया है?

ये भी पढ़ें: कचरे से खाद बनाने वाली कंपोस्टवाली पूनम बिर कस्तूरी ने, प्रदूषण कम करने का निकाला अनूठा तरीक़ा

Aadhar Card Barcode Generator Suma Prakash: आधार का बारकोड बेंगलुरु की रहने वाली सुमा प्रकाश ने बनाया है, जो एक मल्टीनेशनल कंपनी के टेक्नॉलजी सेक्टर में सॉफ़्टवेयर इंजीनियर हैं और डेवलेपर के तौर पर काम करती हैं. सुमा ने जब ये बारकोड बनाया था तब उनकी उम्र महज़ 21 साल थी. सुमा का ये पहला इंवेशन था, जिसे उनकी कंपनी ने अपने नाम से पेटेंट करा रखा है. 

https://www.instagram.com/reel/CkPu7xTKCJa/?utm_source=ig_embed&ig_rid=a17fd04f-5535-4206-8686-1ebddd29aef7

ये भी पढ़ें: शाज़िया कैसर: वो महिला जो UNICEF की नौकरी छोड़, शू लॉन्ड्री बिज़नेस शुरू कर कमा रहीं हैं लाखों

सुमा ने अपने इस इंवेशन के बारे में केबीसी के 14वें सीज़न में बताया था, जब वो इस शो में कंटेस्टेंट बनकर आई थीं. सुमा ने बिग बी को बताया कि,

मैं कभी भी डेवलेपर नहीं बनना चाहती थी, बल्कि वाइल्डलाइफ़ फ़ोटग्राफ़र बनना चाहती थी, लेकिन मैंने इस प्रोफ़ेशन को चुना उससे भी मेरा बहुत अच्छा हुआ. इससे मेरी लाइफ़ चेंज हुई है क्योंकि जब मैंने कंपनी जॉइन किया मैंने पहले ही साल में अपना ख़ुद का इंवेंशन कर दिया.

आपके पास आधार कार्ड तो होगा ये कहते हुए सुमा ने कहा कि,

इससे बहुत ही नॉलेज मिल रही है और ये बहुत ही सही है अगर आप मेरे इंवेंशन के ज़रिए आपने भेजा तो वो स्कैन करता है और डैमेज नहीं होता है. सुमा की बात सुनकर अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए थे.

Image Source: opoyi

अमिताभ बच्चन ने सुमा से पूछा कि इसका मालिक या मालकिन कौन है क्योंकि सुमा ने बताया था कि, इसे कंपनी ने अपने नाम पर पेटेंट कराया है और मुझे रॉयलटी और इंवेंटर का लेबल दिया. इस पर अमिताभ बच्चन ने सुझाव देते हुए कहा कि,

देवी जी आप जाकर एक अच्छा वक़ील करिए और उन्हें बताइए कि आपने ऐसा कुछ इंवेंट किया है इसलिए जब-जब वो बारकोड यूज़ हो तो आपको इसकी रॉयलटी मिले. इसके बाद सुमा हंसने लगी.

Image Source: bollywoodfarm

अमिताभ बच्चन ने कंपनी वालों से हाथ जोड़कर कहा कि, मारिएगा मत हमने एक आइडिया दिया है.

आपको ये भी पसंद आएगा
पिता बनाते हैं पंक्चर, मां ने सिलाई कर पढ़ाया… बेटे ने जज बन कर किया मां-बाप का नाम रौशन
पत्थर तोड़ने वाले मज़दूर ने निकाला UPSC एग्ज़ाम, आपको भी प्रेरित करेगी राम भजन की कहानी
मां बेचती थी चाय, पिता गार्ड, बेटे ने ISRO साइंटिस्ट बन Chandrayaan 3 मिशन में निभाई अहम भूमिका
IAS K Jaiganesh: कहानी उस वेटर की, जो 6 बार असफल हुआ पर हिम्मत नहीं हारी और पास की UPSC परीक्षा
बेमिसाल पत्नी! पहले गहने बेचकर पति को बनाया टीचर, फिर ख़ुद भी मेहनत से हासिल की सरकारी नौकरी
दिहाड़ी मज़दूरी करने वाली महिला ने पूरी की PhD, मिसाल है भारती के संघर्ष की कहानी