Didi’s Food: एक ऐसी संस्था जहां काम करने वाली महिलाएं दर्द को हराकर दूसरों के लिए मिसाल बनी हैं

Kratika Nigam

Didi’s Food Lucknow: दुनिया में दूसरों के सताए हुए बहुत लोग हैं, लेकिन इन बहुत लोंगों में सबसे ज़्यादा अपनों के सताए लोग हैं. और इनमें सबसे ज़्यादा संख्या महिलाओं की है क्योंकि हम कितनी भी बात कर लें कि लड़का-लड़की बराबर हैं, दोनों के अधिकार समान हैं. दोनों अपनी ज़िंदगी ख़ुद जी सकते हैं वगैरह-वगैरह. मगर जब धरातल पर जाकर सच से सामना होता है तो सच्चाई बहुत कड़वी और चौंकाने वाली है. जहां आज भी कुछ महिलाएं ऐसी हैं, जो सिर्फ़ महिला होने की सज़ा काट रही हैं, जिन्हें जीने के लिए रोज़ मरना पड़ता है.

ऐसी महिलाओं को बस एक सहारा चाहिए होता है, जो उन पर विश्वास करे और उन्हें दोबारा उठने की हिम्मत दे. वो हाथ और वो हिम्मत है लखनऊ का Didi’s Food (Didi’s Food Lucknow).

facebook

ये भी पढ़ें: ‘टायर स्पेशलिस्ट दीदी’ कमला नेगी से मिलिए, जो JCB या Bike का पंक्चर चुटकी में करती हैं ठीक

Didi’s Food Lucknow

जी हां, लखनऊ के Didi’s Food के खाने में कई महिलाओं के दुख-दर्द और संघर्ष छुपा है, जो खाने को स्वादिष्ट बनाने की कोशिश करती हैं और इनकी यही कोशिश लोगों को इनके खाने का दीवाना बना देती हैं. Didi’s Food की शुरूआत आज से क़रीब 15 साल पहले वीना आनंद ने की थी, जिनकी कोशिश ज़रूरतमंद महिलाओं को हिम्मत देकर पैरों पर खड़ा करना थी. वीना जी की ये कोशिश रंग लाई और इन्होंने Didi’s Food को इस मुक़ाम पर पहुंचाया कि कोई भी ज़रूरतमंद और सताई हुई महिला कभी-भी यहां से खाली हाथ वापस नहीं लौटी.

facebook

आज Didi’s Food से कई महिलाएं जुड़ी हुई जो पूरी मेहनत और लगन से अपना काम करती हैं और लोगों को स्वादिष्ट खाना खिला-खिलाकर अपनी ज़िंदगी को भी ज़ायकेदार बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं. Didi’s Food में नमकीन, लड्डू, अचार, मसाले बनते हैं. इनका कैटरिंग का भी बिज़नेस है. यहां पर हर महिला की अपनी कोई न कोई दर्दनाक कहानी है. किसी के ससुराल वालों ने उन्हें सताया है तो किसी के उनके अपने ही घरवालों ने ग़लत किया है.

facebook

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Didi’s Food की रसोई में काम करने वाली शशि बताती हैं कि,

उनके पति ने कभी उनकी इज्जत नहीं की, न ही कभी उनका साथ दिया. बस जब मन किया मारा-पीटा और एक बार तो जलाने की भी कोशिश की. इतनी प्रताड़नाओं के बाद जब बच गईं तो अपनी बिखरी हुई ज़िदंगी को दोबारा से समेटने की कोशिश की और इसमें उनका साथ दिया Didi’s Food ने. आज शशि के हाथ के बने लड्डू और स्नैक्स का स्वाद काफ़ी लोगों को पसंद है.

ये भी पढ़ें: प्रतिक्षा टोंडवालकर, जिस बैंक में कभी थीं सफ़ाई कर्मचारी, आज मेहनत और लगन से बन चुकी हैं AGM

facebook

आपको बता दें, Didi’s Food की रसोई में सबसे पहले अचार बनना शुरू हुई था. इसके बाद, मसाले, लड्डू और नमकीन. केवल महिलाओं की इस रसोई ने वो कर दिखाया जो सब सोचते ही रह जाते हैं. आज Didi’s Food का खाना कई स्कूलों और टाटा जैसी बड़ी कंपनियों में डिलीवर किया जाता है. Didi’s Food की चीज़ें आपको मॉल्स, Zomato और Swiggy पर भी मिल जाएंगी. Didi’s Food का DiDi’s Foods & Creations नाम से Facebook पेज भी है.

आपको ये भी पसंद आएगा
दीपिका, आलिया या प्रियंका नहीं, ये है बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेस, बहन भी नहीं कम
पहचान कौन? पैसों के लिए पिता के सामने बनी वेटर, ऑडिशन में हुई रिजेक्ट, आज है टीवी की पॉपुलर ‘मां’
पहचान कौन: कभी डायरेक्टर ने कहा कि नहीं है हिरोइन मटीरियल, फिर भी बनी अपने दौर की सुपरस्टार
पॉपुलर Pakistani एक्ट्रेस जिसने किया SRK के साथ काम, रणबीर कपूर के कारण हुई थीं ट्रोल, पहचाना क्या?
पहचान कौन! मजबूरी में बनी हिरोइन, डाकू भी थे इनके फ़ैन पर 38 की उम्र में ही दुनिया को कहा अलविदा
Wamiqa Gabbi: ‘खुफिया’ फ़ेम वामिका गाबी की ज़ीरो से टॉप एक्ट्रेस बनने की कहानी है दिलचस्प