प्रेरणादायक: प्रेगनेंसी के दौरान की UPSC की तैयारी और पहली बार में ही परीक्षा पास कर बनीं IPS Officer

Nripendra

Success Story of IPS Officer Shahnaz Illyas in Hindi: जीवन में हर कोई सफलता की सीढ़ी पर चढ़ना चाहता है, लेकिन सभी के लिए परिस्थितियां समान नहीं होती हैं. ऐसे में बहुत लोग अपने सपनों का गला घोंट देते हैं, तो कई लोग विपरित परिस्थितियों को चुनौती समझ आगे बढ़ते हैं. महिलाओं की बात करें, तो कई महिलाओं के मन में ये धारणा रहती है कि शादी के बाद करियर ख़त्म हो जाता है और ऐसी चीज़ें देखी भी जाती हैं.  

इस धारणा को ग़लत साबित करती हैं IPS ऑफ़िसर शहनाज़ इलियास, जिनका आईपीएस करियर शादी के बाद शुरू हुआ, जिन्होंने अपनी प्रेगनेंसी के दौरान परीक्षा की तैयार की. 

Image Source: thelogicalindian

आइये, अब विस्तार से जानते हैं Success Story of IPS Officer Shahnaz Illyas in Hindi.

करना चाहती थीं समाज सेवा

Image Source: pipanews

Success Story of IPS Officer Shahnaz Illyas in Hindi: हम जिनकी बात कर रहे हैं उनका नाम है शहनाज़ इलियास जो दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु की रहने वाली हैं. पढ़ाई के बाद उन्होंने क़रीब 5 सालों तक आईटी सेक्टर में काम किया, लेकिन 9 से 5 तक की नौकरी में ख़ुश नहीं थीं और कुछ अलग करना चाहतीं. उनके मन में समाज के लिए सेवा की भावना थी. 

इस बीच उनकी शादी हो गई, लेकिन उनकी प्राइवेट जॉब चलती रही, लेकिन अभी भी वो अपने काम से ख़ुश नहीं थीं और कुछ अलग करने का सोच रही थीं.  

प्रेगनेंसी में शुरू की सिविल इग्ज़ाम की तैयारी 

Image Source: zeenews

समाज के लिए कुछ कर गुज़रने की चाह में शहनाज़ ने सिविल सेवा में जाने का सोचा और Tamil Nadu Public Services Commission (TNPSC) की तैयारी करने का सोच लिया. ये ख़्याल उन्हें तब आया जब वो प्रेंगनेंट थीं और प्रेंगनेंसी लीव पर थीं. 

प्रेगनेंसी किसी भी महिला के लिए सबसे संवेदनशिल वक़्त होता है और इस दौरान आराम और शरीर का ध्यान रखने की सख़्त हिदायत दी जाती है. शहनाज़ इलियास ने आराम के बारे में न सोचकर भारत की सबसे कठिन परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. 

प्रेगनेंसी का जब नौंवा महीना चल रहा था तब उन्होंने TNPSC का प्री एग्ज़ाम दिया और वो उसमें पास कर गईं. इसके लिए उन्होंने केवल दो महीने की तैयारी की थी. 

वहीं, उनके परिवार का सपोर्ट उन्हें हर कदम पर मिलता रहा. शहनाज़ ने महसूस किया कि वो भी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को पास करने की क्षमता रखती हैं, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती थी समय. एक बच्चे की देखभाल के लिए रोज़ाना 8 से 10 घंटे निकालना उनके लिए मुश्किल था. 

ये भी पढ़ें: Success Story: रविकांत कभी पिता के साथ बेचते थे पानी पूरी, अब उड़ाएंगे Indian Air Force का विमान

पहले अटेम्प्ट में पास की परीक्षा 

Image Source: linkedin

Success Story of IPS Officer Shahnaz Illyas in Hindi: प्री एग्ज़ाम निकालने के बाद शहनाज़ इलियास ने अपना एक टाइम टेबल बना लिया, ताकि UPSC की तैयारी ठीक से की जा सके. प्री एग्ज़ाम पास करने के बाद उन्होंने बेटी को जन्म दिया. लेकिन, मेन्स की तैयारी करना उतना आसान नहीं था, लेकिन शहनाज़ ने हार नहीं मानी और इसे जीवन की एक बड़ी चुनौती के तौर पर लिया. 

परिवार, शहनाज़ के साथ था और परिवार की मदद से उन्होंने अपनी बेटी को संभाला और मेन्स की तैयारी शुरू कर दी. मेहनत रंग लाई और साल 2020 में उन्होंने यूपीएसी की परीक्षा पार कर ली और आईपीएस ऑफ़िसर बन गईं. उन्होंने यूपीएससी में 217वीं रैंक प्राप्त की थी. 

शहनाज़ इलियास की कहानी अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं, जो अपने सपनों को पूरा करना चाहती हैं. शहनाज़ इलियास की कहानी ये भी बताती है कि शुरुआत कहीं से भी की जा सकती है, बस सच्ची लगन मन हो.  

ये आर्टीकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए केरल की पहली महिला आदिवासी IAS की प्रेरणादायक कहानी, जोश से भर देगा दिल
पढ़ाई के लिए नहीं की शादी… 25 साल में 23 बार हुए फ़ेल, जानिए 56 वर्षीय राजकरन की Success स्टोरी
कौन है KBC में स्पेशल गेस्ट बने रवि बापटले, HIV बच्चों के लिए मसीहा है ये शख़्स
सरकारी स्कूल से पढ़े…माता-पिता हैं मजदूर, ऐसे किया बौद्धमणि ने गांव से ISRO तक का सफ़र पूरा
सास-ससुर ने दिया साथ और पति-पत्नी ने एक साथ BPSC की परीक्षा की पास, जानिए इनकी प्रेरणादायक Story 
पहचान कौन? लोग लुक्स की वजह से समझते थे वेटर, आज हैं भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर