Zulekha Daud: भारत की डॉक्टर बेटी! ग़रीबी में बीता बचपन, आज दुबई में हैं 3600 करोड़ की फ़र्म की मालिक

Vidushi

Success Story of Zulekha Daud: इंसान की परिस्थितियां चाहें कैसे भी हों, लेकिन वो अपनी ज़िंदगी को किस तरीक़े से जीना चाहता है, ये वो ख़ुद तय करता है. अपना दृढ़ संकल्प अडिग होना चाहिए और मेहनत करने से कभी मत पीछे हटो, इससे आप हर कठिन से कठिन मंज़िल को भी प्राप्त कर सकते हो. कुछ ऐसा ही सोचती हैं दुबई में रहने वाली भारतीय मूल की महिला डॉक्टर जुलेखा दाउद.

भले ही इनका बचपन गरीबी और संघर्ष में बीता, लेकिन इन्होंने ठान ली कि वो अपनी तक़दीर ख़ुद बदलेंगी. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

indiatimes

ये भी पढ़ें: पिता जज, बड़े भाई जज…अब रक्षाबंधन पर छोटे भाई-बहन की जोड़ी ने भी जज बनकर घरवालों को दिया तोहफ़ा

गरीब परिवार में हुआ जन्म

डॉक्टर जुलेखा दाउद (Dr Zulekha Daud) महाराष्ट्र के नागपुर में एक गरीब परिवार में जन्मी थीं. हलांकि, आज वो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं और उनकी गिनती दुबई की सबसे अमीर भारतीय महिलाओं में होती है. उनके पिता दिहाड़ी मज़दूर थे. परिवार का पेट भरने के लिए वो दिन-रात मेहनत करते थे. लेकिन जुलेखा ने ठान ली थी कि वो इस गरीबी को सिर्फ़ और सिर्फ़ शिक्षा से ही मिटा सकती हैं. इसी वजह से आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने पढ़ाई करना कभी नहीं छोड़ा.

indiatimes

मेडिकल कॉलेज में मिला एडमिशन

वो शुरुआत से ही पढ़ाई में तेज़ थीं और इसी मेहनत के चलते उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज मिल गया. यहां से डॉक्टर की पढ़ाई पूरी करने के बाद वो UAE चली गईं. इसी के साथ वो पहली भारतीय डॉक्टर बन गईं, जिन्होंने UAE में मेडिसिन की प्रैक्टिस शुरू की. डॉ जुलेखा दाऊद ने दुबई में 10,000 बच्चों की डिलीवरी कराई. 60 साल पहले दुबई में मेडिकल सेक्टर में ज़्यादा सुविधाएं मौजूद नहीं थी. इसी दौरान उन्होंने अपनी मेडिकल प्रैक्टिस शुरू की थी. इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने 1992 में जुलेखा हॉस्पिटल ग्रुप की शुरुआत की ताकि लोगों को बेहतर हेल्थकेयर सुविधाएं मुहैया कराई जा सके.

indiatimes

पुरस्कार से भी किया जा चुका है सम्मानित

मौजूदा समय में 84 साल की उम्र में डॉक्टर जुलेखा दाउद, जुलेखा हॉस्पिटल ग्रुप की चेयरमैन हैं. साल 2019 में उन्हें प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार मिला. इसके अलावा फ़ोर्ब्स ने उन्हें मिडिल ईस्ट की टॉप 100 की लिस्ट में शामिल किया है. जुलेखा ग्रुप हॉस्पिटल के सालाना रेवेन्यू की बात करें, तो वो $440 मिलियन यानी 3662 करोड़ रुपये है. उन्होंने भारत में भी ज़रूरी और सस्ती हेल्थकेयर सुविधाएं मुहैया कराई हैं. उन्हें नागपुर में एक टॉप मेडिकल सेंटर खोलने के लिए वर्ल्ड बैंक से 198 करोड़ रुपये मिले हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
पूर्णा सांथरी: आंखों की रोशनी खोने के बावजूद नहीं मानी हार, IAS बनकर किया मां-बाप का नाम रौशन
बचपन में जिन पेन्सिल की ब्रांड नटराज और अप्सरा को यूज़ करते थे, क्या जानते हो वो सेम कंपनी है?
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
पहचान कौन? बॉलीवुड का डायरेक्टर जिसके नाम नहीं है एक भी फ्लॉप फ़िल्म, संजय दत्त को बनाया सुपरस्टार
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, Viral वीडियो देख लोग बोले- ‘लड़ाई-झगड़े से बेहतर है’
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन