स्तन-कैंसर से हर साल भारत में हज़ारों औरतों की मौत होती है. अकसर ये बीमारी तीसरी या चौथी स्टेज में पकड़ में आती है. इसके बाद पीड़ित के बचने की गुंजाइश कम रह जाती है.
अगर समय पर इसे डिटेक्ट कर लिया जाये, तो इलाज संभव है. इसी मुद्दे पर जागरूकता फैलाने के लिए डिजिटल मीडिया चैनेल ‘और दिखाओ’ की #DetectToDefeat कैंपेन में Sunny Leone का एक वीडियो सामने आया है. इस छोटे से वीडियो में बेहतरीन ढंग से एक सन्देश दिया गया है.
“अगर हम भी अपने Breasts पर उतना ध्यान दें, जितना आदमी देते हैं, तो कैंसर के केसेस आधे हो जाएंगे.”
Breast Cancer Examination में मात्र दो मिनट का समय लगता है, इसे आज ही कराएं.