कैंसर को हराने वाली इस दुल्हन ने जब Photoshoot कराया, तो उसने समाज की बुरी सोच को भी हरा दिया

Sanchita Pathak

हमारे समाज में एक Perfect Woman के पैमाने तय हैं. और अगर बात एक दुल्हन की हो रही हो तो ये पैमाने और बढ़ जाते हैं, शर्मीली, गहनों से लदी वगैरह-वगैरह.


एक दुल्हन ने इन सारे पैमानों को तोड़ते हुए कुछ इस तरह की तस्वीरें खिंचवाई है. 

नवि इंद्रन पिल्लई उर्फ़ वैष्णवी पुवानेंद्रन ने Instagram पर अपने Bridal Photoshoot से सभी को चौंका दिया है.  

ये ‘The Bold Indian Bride’ ने अपने Bold Bridal Photoshoot से दुल्हनों के लिए बनाए गए सभी पैमानों को जड़ से उखाड़ फेंका है. अपने फ़ोटोशूट से वैष्णवी ने दिखा दिया कि कैंसर सर्वाइवर्स भी ख़ूबसूरत होती हैं.  


अपने फ़ोटोशूट से वैष्णवी कैंसर सर्वाइवर्स को बताना चाहती थी कि वो भी Bold हैं और कैंसर के बाद उनकी ज़िन्दगी भले बदल जाती हो पर उनकी ख़ूबसूरती बरक़रार रहती है. 

अपने एक पोस्ट में वैष्णवी ने लिखा, 

कैंसर ट्रीटमेंट ने हमें सीमित कर दिया है, हमसे हमारी ख़ूबसूरती और आत्मविश्वास छीन लिया है. बचपन से ही हम अपने शादी के दिन के बारे में सोचते हैं और ये सोचते हैं कि दुल्हन बनकर कैसे लगेंगे. कैंसर की वजह से कुछ लोगों के ये सपने सच नहीं हुए. बहुत सारे कैंसर सर्वाइवर्स ने अपनी शादी कैंसल की है.

मैंने भी उस दिन के बारे में काफ़ी कुछ सोचा था. कैंसर ट्रीटमेंट(किमोथेरेपी) के दौरान मेरे बाल झड़ गए और ये मेरी ज़िन्दगी के सबसे कठीन समय में से एक था. मुझे लगा कि मैं उतनी ख़ूबसूरत नहीं हूं कि कोई मुझसे प्यार करे या कोई मेरी तरफ़ देखे या मैं एक दुल्हन की तरह महसूस करूं. बाल तो किसी स्त्री की पहचान का हिस्सा है और अगर वो कोई छीन ले तो उससे ख़ौफ़नाक कुछ नहीं होगा. पर हमें जो मिला उसे हमने मान लिया, ख़ुद की कद्र करने लगे और जो होगा उसका ख़ुले बांहों से स्वागत करेंगे. तो पेश है, ‘Bold Indian Bride’

-वैष्णवी पुवानेंद्रन

वैष्णवी की कुछ और तस्वीरें: 

वैष्णवी ने लिखा कि वो कैंसर मुक्त हो चुकी हैं पर 5 साल बाद वो फिर से आ गया और उनके लिवर, बैकबोन तक फैल गया. कई किमोथेरेपी के बाद दिसंबर 2018 में उन्होंने कैंसर को फिर से हराया.  

आपको ये भी पसंद आएगा
Success Story: बिहार की इस बिटिया ने 5 दिन में 5 सरकारी नौकरी हासिल कर रच दिया है इतिहास
पिता UPSC क्लियर नहीं कर पाए थे, बेटी ने सपना पूरा किया, पहले IPS फिर बनी IAS अधिकारी
मिलिए ओडिशा की मटिल्डा कुल्लू से, जो फ़ोर्ब्स मैग्ज़ीन में जगह पाने वाली एकमात्र भारतीय ‘आशा वर्कर’ हैं
पिता ठेले पर बेचते हैं समोसा-कचौड़ी, बेटी ने जीता ‘ब्यूटी कॉन्टेस्ट’, प्रेरणादायक है प्रज्ञा राज की कहानी
मिलिए नेपाल की प्रगति मल्ला से, जिन्हें मिल चुका है दुनिया की बेस्ट ‘हैंड राइटिंग’ का ख़िताब
बिहार के एक किसान की 7 बेटियों ने पुलिस ऑफ़िसर बनकर पेश की एक अनोखी मिसाल