जयपुर में है देश का एक मात्र ऐसा रेलवे स्टेशन, जिसे पूरी तरह से महिलाएं संभालती हैं

J P Gupta

घर को अच्छे से चलाने वाली महिला किसी भी कार्य को आसानी से कर सकती है. इसका उदाहरण आप अपने आस-पास भी देख चुके होंगे. एक उदाहरण आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

महिला सशक्तिकरण का ऐसा ही एक उदाहरण जयपुर का एक रेलवे स्टेशन है, जो तक़रीबन 3 सालों से केवल महिला कर्मचारियों द्वारा ही संचालित किया जा रहा है.

बात हो रही है जयपुर-दिल्ली रूट के मशहूर रेलवे स्टेशन गांधीनगर की. यहां स्टेशन मास्टर से लेकर सफ़ाई कर्मचारी तक का कार्य महिलाएं संभाल रही हैं. फ़िलहाल इस रेलवे स्टेशन पर 40 कर्मचारी हैं और ये सभी महिलाएं हैं.

quora

गांधीनगर देश का पहला मेन स्टेशन है जो महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित किया जा रहा है. इसे फ़रवरी 2018 में पूरी तरह से उत्तर पश्चिम रेलवे ने महिलाओं को सौंपा था. इससे पहले ये रिकॉर्ड माटुंगा रेलवे स्टेशन के नाम था, लेकिन वो एक उप-नगरीय रेलवे स्टेशन है.

zeenews

गांधीनगर रेलवे स्टेशन से रोज़ाना लगभग 50 ट्रेन्स गुज़रती हैं. यहां से प्रतिदिन क़रीब 7,000 यात्री सफ़र करते हैं. इन्हें संभालना आसान बात नहीं. बेहतर संचालन के लिए यहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

liveuttarpradesh

आरपीएफ़ का स्टॉफ़ भी महिला कर्मचारियों का है. इसके अलावा यहां पैड वेंडिंग मशीन भी लगाई गई है. सभी कर्मचारी दिन-रात 8 घंटे की शिफ़्ट में काम करती हैं. इन्होंने बेहतर तालमेल के लिए एक ‘सखी’ नाम का व्हाट्सएप ग्रुप भी बना रखा है. 

yashbharat

ये रेलवे स्टेशन महिला सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण है. उम्मीद है देश के दूसरे रेलवे स्टेशन भी इस तरह की नज़ीर पेश करने की कोशिश करेंगे. 

आपको ये भी पसंद आएगा
Success Story: बिहार की इस बिटिया ने 5 दिन में 5 सरकारी नौकरी हासिल कर रच दिया है इतिहास
पिता UPSC क्लियर नहीं कर पाए थे, बेटी ने सपना पूरा किया, पहले IPS फिर बनी IAS अधिकारी
मिलिए ओडिशा की मटिल्डा कुल्लू से, जो फ़ोर्ब्स मैग्ज़ीन में जगह पाने वाली एकमात्र भारतीय ‘आशा वर्कर’ हैं
पिता ठेले पर बेचते हैं समोसा-कचौड़ी, बेटी ने जीता ‘ब्यूटी कॉन्टेस्ट’, प्रेरणादायक है प्रज्ञा राज की कहानी
मिलिए नेपाल की प्रगति मल्ला से, जिन्हें मिल चुका है दुनिया की बेस्ट ‘हैंड राइटिंग’ का ख़िताब
बिहार के एक किसान की 7 बेटियों ने पुलिस ऑफ़िसर बनकर पेश की एक अनोखी मिसाल