पिछले 17 सालों से ये मां अपने बढ़ते बच्चे के साथ एक फ़ोटो खिंचवा रही है लेकिन बिलकुल अलग अंदाज़ में

Ravi Gupta

एक महिला अपनी ज़िंदगी में कई सारे जीवन जीती है. बहन का, बेटी का, पत्नी का लेकिन एक जीवन जो उसके सबसे करीब होता है, वो होता है ‘मां होने का जीवन’. मां होना अपने आप में ही एक अलग अहसास है.

आज हम जिस मां के बारे में बताने जा रहे हैं, वो ताइवान से हैं. यूके की ब्राइटन यूनिवर्सिटी से आर्ट में पीएचडी कर चुकी Annie Hsiao-Ching Wang ने अपने मदरहुड को बहुत ही अलग तरीके से चित्रित किया है.

एक मीडिया हाउस को बताते हुए Annie कहती हैं कि उन्हें लगता है कि मां एक कलाकार की तरह होती है. Annie अपनी सीरीज़ ‘The Mother As A Creator’ के बारे में बताते हुए कहती हैं कि मां हर दिन कलाकार के रूप में तब्दील होती है.

Annie का मानना है कि मदरहुड सिर्फ़ एक निःस्वार्थ सेवा ही नहीं बल्कि ये ज़िंदगी की तरफ़ कला का एक नज़रिया है. एक बॉन्ड है, जो मां और उसके बच्चे में होता है. ये पूरी प्रकिया कलात्मक है, जिसमें क्रिएटिविटी की कई परतें हैं, जिसको Annie ने अपनी फ़ोटोज़ के ज़रिए दिखाया है.

1)

2)

3)

4) 

5)

6) 

7)

8)

9) 

10) 

Images Source: Annie Wang

आपको ये भी पसंद आएगा
Success Story: बिहार की इस बिटिया ने 5 दिन में 5 सरकारी नौकरी हासिल कर रच दिया है इतिहास
पिता UPSC क्लियर नहीं कर पाए थे, बेटी ने सपना पूरा किया, पहले IPS फिर बनी IAS अधिकारी
मिलिए ओडिशा की मटिल्डा कुल्लू से, जो फ़ोर्ब्स मैग्ज़ीन में जगह पाने वाली एकमात्र भारतीय ‘आशा वर्कर’ हैं
पिता ठेले पर बेचते हैं समोसा-कचौड़ी, बेटी ने जीता ‘ब्यूटी कॉन्टेस्ट’, प्रेरणादायक है प्रज्ञा राज की कहानी
मिलिए नेपाल की प्रगति मल्ला से, जिन्हें मिल चुका है दुनिया की बेस्ट ‘हैंड राइटिंग’ का ख़िताब
बिहार के एक किसान की 7 बेटियों ने पुलिस ऑफ़िसर बनकर पेश की एक अनोखी मिसाल