टीना डाबी (Tina Dabi) देश की सबसे पॉपुलर IAS अधिकारियों में से एक हैं. वो अपने काम ही नहीं, बल्कि लव अफ़ेयर्स और शादी को लेकर भी सुर्ख़ियों में रही हैं. टीना डाबी पहली बार साल 2016 में तब सुर्ख़ियों में आई थीं, जब उन्होंने UPSC की परीक्षा टॉप की थी. वो UPSC की परीक्षा में टॉप करने वाली SC कैटेगरी की पहली महिला हैं. इसके अलावा IAS टीना डाबी और IAS अतहर आमिर ख़ान अपनी शादी और तलाक़ के बाद अपनी-अपनी दूसरी शादियों को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहे थे.
ये भी पढ़िए: देश के वो 4 होनहार IAS ऑफ़िसर्स जिनकी मार्कशीट के नंबर नहीं, उनका टैलेंट बनाता है इन्हें ख़ास
टीना डाबी (Tina Dabi) की तरह ही उनकी छोटी बहन रिया डाबी (Ria Dabi) भी काफ़ी मशहूर हैं. वो अपनी बड़ी बहन टीना की तरह ही IAS अधिकारी हैं. रिया साल 2020 में UPSC की परीक्षा में ‘ऑल इंडिया रैंक 15’ हासिल कर सुर्ख़ियों में आई थीं. लेकिन वो इन दिनों अपने बैच मेट IPS ऑफ़िसर मनीष कुमार से शादी करने को लेकर सुर्ख़ियों में हैं.
ये भी पढ़ें- जानिए IAS, IPS, IRS ऑफ़िसर्स में से सबसे ज़्यादा सैलरी किसकी होती है, मिलते हैं कौन-कौन से भत्ते?
भारत की ‘डाबी सिस्टर्स’ इसलिए भी मशहूर हैं क्योंकि दोनों ने अपने पहले ही अटेम्प्ट में बेहतरीन रैंक के साथ UPSC की परीक्षा पास की थी. टीना अगर टॉपर हैं, तो रिया भी उनसे कुछ कम नहीं हैं. आज हम आपको इन दोनों बहनों के UPSC स्कोरकार्ड दिखने जा रहे हैं, जिससे आपको अंदाज़ा हो जायेगा कि ये दोनों बहनें हर मामले में ऑलराउंडर हैं.
रिया डाबी का UPSC स्कोरकार्ड
रिया डाबी ने ऑफ़िशियली अपनी UPSC की मार्कशीट कहीं शेयर तो नहीं की है, लेकिन कुछ कॉम्पिटिटिव एग्ज़ाम की तैयारी कराने वाले पोर्टल के मुताबिक़, रिया ने अपने UPSC CSE Peper 1 में 83.67 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए थे, जबकि UPSC CSE Peper 2 में उन्होंने 77.50 प्रतिशत अंक हासिल किये. इस हिसाब से उन्होंने साल 2020 में AIR 15 हासिल की थी.
टीना डाबी का UPSC स्कोरकार्ड
टीना डाबी की मार्कशीट हर UPSC Aspirants के लिए प्रेरणा का काम करती है. गूगल सर्च में ये आज भी पहले नंबर पर है. टीना की ऑफ़िशियल UPSC मार्कशीट सोशल मीडिया पर मौजूद है. इस मार्कशीट के मुताबिक़ उन्होंने UPSC CSE में कुल 1063 अंक हासिल किये थे. बाकी टीना ने किस पेपर में कितने अंक हासिल किये ये आप उनकी मार्कशीट में देख सकते हैं.
बता दें कि टीना डाबी (Tina Dabi) और रिया डाबी (Ria Dabi) दोनों ने दिल्ली के मशहूर ‘लेडी श्रीराम कॉलेज’ से पढ़ाई की है. इन दोनों बहनों ने BA पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है.
ये भी पढ़िए: देश के वो 6 IAS, IPS और बिज़नेसमैन, जिनके सोशल मीडिया अकाउंट से मिलेगी आपको कमाल की जानकारियां