शुक्रिया फ़ेमिनिस्ट्स! ये 18 साधारण अधिकार, आज हमारे पास कल की ‘फ़ेमिनिस्ट्स’ की बदौलत ही हैं

Sanchita Pathak

‘अपना फ़ेमिनिज़्म अपने पास रखो.’

‘फ़ेमिनिज़्म को घर रख कर बहस किया करो.’
‘तुम फ़ेमिनिस्ट्स लोग हम मर्दों से नफ़रत क्यों करती हो.’

ये या इनसे मिलते-जुलते वाक्य आपने या तो किसी से कहे होंगे या फिर किसी से सुने होंगे. ‘फ़ेमिनिज़्म’ या ‘नारीवाद’ से जहां किसी ज़माने में महिलाओं का उत्थान हुआ था, वहीं आज इस शब्द से लोग भयभीत हैं. 

कुछ लोग ‘फ़ेमिनिस्ट’ को गाली समझते हैं, वहीं कुछ लोगों के अनुसार ये हमारे समाज की बर्बादी का कारण है. जनाब, कोई बम थोड़ी है, जो समाज बर्बाद हो जाएगा? 

‘फ़ेमिनिज़्म’ का अर्थ पुरुषों की बराबरी करना कभी नहीं था, न है और न ही होगा. ये तो सिर्फ़ इतना है कि महिलाएं बराबरी से जीना चाहती हैं, उन्हें जीने दिया जाए. जो करना चाहती है उन्हें करने दिया जाए. उन पर ‘तुम औरत हो, नहीं कर पाओगी’ कहकर अंकुश न लगाया जाए. 

चाहे वो मतदान का अधिकार हो, या गर्भ रोकने का, इतिहास गवाह है कि इन सब अधिकारों के लिए कई फ़ेमिनिस्ट्स ने लंबी लड़ाईयां लड़ी हैं.

अभी कई लड़ाईयां बाक़ी हैं, पर ज़रा ठहर कर हमारे आज के अधिकारों के लिए कल के फ़ेमिनिस्ट्स को शुक्रिया कहते हैं:   

फ़ेमिनिज़्म और नकली फ़ेमिनिज़्म में अंतर करना आपको स्वयं सीखना होगा. और हम गुज़ारिश करेंगे कि WhatsApp Forwards से ज्ञान न लें.


Designed by:  Muskaan

आपको ये भी पसंद आएगा
Success Story: बिहार की इस बिटिया ने 5 दिन में 5 सरकारी नौकरी हासिल कर रच दिया है इतिहास
पिता UPSC क्लियर नहीं कर पाए थे, बेटी ने सपना पूरा किया, पहले IPS फिर बनी IAS अधिकारी
मिलिए ओडिशा की मटिल्डा कुल्लू से, जो फ़ोर्ब्स मैग्ज़ीन में जगह पाने वाली एकमात्र भारतीय ‘आशा वर्कर’ हैं
पिता ठेले पर बेचते हैं समोसा-कचौड़ी, बेटी ने जीता ‘ब्यूटी कॉन्टेस्ट’, प्रेरणादायक है प्रज्ञा राज की कहानी
मिलिए नेपाल की प्रगति मल्ला से, जिन्हें मिल चुका है दुनिया की बेस्ट ‘हैंड राइटिंग’ का ख़िताब
बिहार के एक किसान की 7 बेटियों ने पुलिस ऑफ़िसर बनकर पेश की एक अनोखी मिसाल