वुमेन्स डे पर ScoopWhoop Hindi सेलिब्रेट कर रहा है उन महिलाओं को, जो दूसरी महिलाओं को आगे बढ़ा रही हैं

Vidushi

#DearMentor Campaign For Women’s Day : पितृसत्ता की बेड़ियों को तोड़ कर कई महिलाएं आज के दौर में अपने मनचाहे लक्ष्यों-सपनों को हासिल कर पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हो रही हैं. रोज़ाना, हम महिलाओं को प्रोफ़ेशनल वर्कर, केयरटेकर, ट्रेन में फेरीवाले या सब्ज़ी के विक्रेता के रूप में अलग-अलग टोपी पहने (रूप में) देखते हैं. ये साबित करता है कि हर क्षेत्र में काम करने की उनकी क्षमता कल्पना से कहीं अधिक है.

ये भी पढ़ें: Shark Tank India 2: मां-बेटी के देसी Brand की कहानी, जो घर बैठी औरतों के लिए बना कमाई का ज़रिया

इतना ही नहीं आज के समय में ज़्यादातर महिलाओं को इस बात का भी एहसास है कि वे लैंगिक समानता के प्रति जागरूकता एक-दूसरे को सपोर्ट कर के ही ला सकती हैं. वो कहते हैं ना कि एक महिला ही दूसरी महिला का दर्द अच्छे से समझ सकती है. समाज में ऐसी कई सारी महिलाएं हैं, जो दूसरी महिलाओं को हेल्प करके सोसायटी में बदलाव लाने की कोशिश कर रही हैं.

तो इसलिए हमने सोचा क्यों ना 8 मार्च को आने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर अपने कैम्पेन #DearMentor के ज़रिए उन महिलाओं की आवाज़ बना जाए, जो दूसरी महिलाओं की मदद करने में व्यस्त हैं. ये एक महिला केंद्रित स्पेशल कैम्पेन है, जो उन महिलाओं पर ध्यान केंद्रित करेगा, जो अन्य महिलाओं को उनके जीवन को बेहतर बनाने और बदलाव लाने में मदद कर रही हैं. इस कैम्पेन का लक्ष्य हर उस महिला को सेलिब्रेट करना है जो छोटे बड़े स्तर पर आधी आबादी की ज़िंदगी संवारने में जुटी है.

ये भी पढ़ें: फ़ातिमा शेख़: देश की पहली मुस्लिम महिला टीचर, जिसने महिलाओं की शिक्षा के लिए अपना जीवन लगा दिया

अगर आप भी अपने आसपास की ऐसी ही Super Women की कहानियां हमसे शेयर करना चाहते हैं या उन Unsung Sheroes को सपोर्ट करना चाहते हैं, तो फिर देर किस बात की. जुड़े रहिए Scoopwhoop Hindi के साथ जो बनाएगा इस Women’s Day को बेहद ख़ास.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए पल्लबी घोष से, जिन्होंने Human Trafficking की शिकार 10,000 से ज़्यादा लड़कियों की बचाई ज़िंदगी
Disha Malhotra Julka: ये महिला फ़ुटबॉलर औरतों को Football में लाने के लिए कर रही हैं बेजोड़ काम
प्राची कौशिक: वो महिला जो Mentor बन कर महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े होने में मदद कर रहीं हैं
मिलिए 17 साल की इस लड़की से, जो ग़रीब महिलाओं को दे रही ‘फ़ाइनेंशियल आज़ादी’
बिल्डिंग से फेंका… 15 सालों तक बेड पर रहीं पूनम राय, अब हज़ारों लड़कियों को बना रही हैं लड़ाका 
ये हैं ओडिशा के रायगड़ा की मदर टेरेसा, महिलाओं को दिलाती हैं सरकारी मदद, CM ने भी की है तारीफ़