Who is Diya Kumari: राजकुमारी दीया कुमारी, शायद ये नाम आपने ना सुना हो. मगर उनके बयान आप तक ज़रूर पहुंचे होंगे. क्योंक, वो हमेशा अपने बयानों के लेकर सुर्खियों में रहती हैं. कभी वो ताजमहल पर मालिकाना हक जताती हैं तो कभी ख़ुद को भगवान श्रीराम का वंशज बताती हैं. मगर असल में राजकुमारी दीया कुमारी कौन हैं और वो कितनी अमीर शख़्सियत हैं, ये हम आपको आज बताने जा रहे हैं. (Princess of Jaipur Diya Kumari Claim On Tajmahal Property)
कौन हैं राजकुमारी दीया कुमारी?
दीया कुमारी जयपुर के अंतिम शासक महाराजा मान सिंह द्वितीय की पोती हैं. इनका जन्म 30 जनवरी 1971 को जयपुर, राजस्थान में एक प्रतिष्ठित भारतीय सेना अधिकारी और होटल व्यवसायी भवानी सिंह और पद्मिनी देवी के घर हुआ था. भवानी सिंह के कोई बेटा नहीं था, इसलिए दीया कुमारी के बेटे को ही 2011 में अपना वारिस घोषित कर दिया था.
उनकी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से हुई. फिर मुंबई के जीडी सोमानी मेमोरियल स्कूल और आखिर में जयपुर के महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल में पढ़ीं. उन्होंने ऑर्ट में डिप्लोमा डिग्री ली है.
दीया कुमारी ने 1997 में नरेंद्र सिंह से शादी की थी. नरेंद्र सिंह का राजपरिवार से कोई संबंध नहीं था इसलिए राजकुमारी का इस तरह एक आम आदमी से शादी करना तब चर्चा का विषय बन गया था. हालांकि, 2018 में दोनों ने तलाक ले लिया. दोनों के दो बेटे पद्मनाभ और लक्ष्यराज सिंह हैं उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम गौरवी है. दीया के पिता भवानी सिंह का निधन 2011 में हो गया था. फिर गद्दी के वारिस के तौर पर पद्मनाभ सिंह का राजतिलक हुआ.
राजकुमारी से राजनेता बनने का सफ़र
दीया कुमारी ने अपनी दादी राजमाता गायत्री देवी के नक्शेकदम पर चलते हुए राजनीति में कदम रखा. 10 सितंबर 2013 को भारतीय जनता पार्टी में राजकुमारी दीया शामिल हुईं. कुमारी ने 2013 के राजस्थान विधान सभा चुनाव में सवाई माधोपुर से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और सफलतापूर्वक विधान सभा सदस्य (एमएलए) का पद हासिल किया. 2019 में राजसमंद से लोकसभा के लिए संसद बनीं.
अपने बयानों को लेकर वो अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. 2019 में उन्होंने ख़ुद को भगवान श्रीराम का वंशज बताया था. इसे लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया था.
इतना ही नहींं, दीया कुमारी ताजमहल पर भी मालिकाना हक जता चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि ताजमहल उनके परिवार का महल था, जिसके कागज़ात अभी भी उनके पास मौजूद हैं. राजकुमारी दीया कुमारी ने कहा कि ताजमहल जयपुर के पूर्व राजपरिवार का एक महल था, जिस पर शहाजहां ने कब्जा कर लिया था.
आख़िर कितनी है नेट वर्थ
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराजा पद्मनाभ सिंह मौजूदा समय में 23 साल के हैं और उनके पास 697 मिलियन डॉलर से लेकर 855 मिलियन डॉलर तक की संपत्ति है. शाही परिवार के संपत्ति का अंदाजा लगाना मुश्किल है, लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक इनके पास कुल संपत्ति 2.8 अरब डॉलर है.
राजघराने के पास एक शानदार हवेली और फ़ाइव स्टार होटल है. शाही परिवार के पास कई लग्ज़री वाहन हैं. इसके अलावा राजकुमारी के पास कई बेसकीमती कई चीजे़ें हैं, जिसकी कीमत का अंदाज़ा लगाना मुश्किल है.
ये भी पढ़ें: जानिए कौन है टमाटरों की सुरक्षा में बाउंसर तैनात करने वाला अजय फ़ौजी, पहले भी किए हैं ग़ज़ब कांड