इसमें कोई शक़ नहीं है कि साड़ी एक बहुत ही शानदार और सादगी भरे कपड़ों में से एक है. घर से लेकर बड़ी से बड़ी पार्टी तक आप इसे अपनी इच्छा और स्टाइल के अनुसार पहन सकते हैं.
इसी बीच 23 वर्षीय, इशना कट्टी ने साड़ी पहने हुए और हूला हूप के साथ फ़िल्म ‘दिल्ली -6’ के गाने ‘ससुराल गेंदा फूल’ पर एक ग़ज़ब का डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला है. जो इंस्टाग्राम से होता हुआ अन्य सोशल प्लेटफ़ॉर्म्स पर भी वायरल हो चुका है.
वीडियो इतना शानदार है कि आप इसे बार-बार देखना चाहते हैं. केवल हम ही नहीं, देखिए कैसे आनंद महिंद्रा से लेकर आम जन तक इशना की तारीफ़ कर रहे हैं.
आपको बता दें अपनी इस वीडियो के ज़रिए इशना #sareeflow नाम के मूवमेंट को बढ़ावा दे रही हैं. वो चाहती हैं कि महिलाएं साड़ी को किसी तरह का बंधन या बोझ न समझें बल्कि दिखाना चाहती हैं कि इसे पहन कर भी मज़े किए जा सकते हैं.
इशना के इस वीडियो से प्रेरित होकर कई अन्य महिलाएं सोशल मीडिया पर ख़ुद की तस्वीरें शेयर कर रही हैं जिसमें वो साड़ी में आराम से पोज़ दे रही हैं.