पुणे में रह रही ये जांबाज़ ईरानी महिला, 370 किलो की वज़नी बाइक से घूम रही है 45 देश

Komal

ईरान की Maral Yazarloo एक मिशन पर है. वो 800cc की बाइक, BMW GS से 7 महाद्वीपों की यात्रा करना चाहती है, इसमें 45 देश शामिल होंगे. वो अपनी बाइक से ईरान भी जाना चाहती है, लेकिन ईरान में महिलाओं को बाइक चलाने की इजाज़त नहीं है.

35 वर्षीय Dr Maral Yazarloo जो बाइक चलाती है, उसका वज़न 370 किलो है. लोग देख कर हैरान रह जाते हैं कि ये बाइक एक औरत चला रही है. अपनी बाइक पर उन्होंने तितलियां और कुछ खिलौने लटका रखे हैं. महिलाएं उसे देख कर ख़ुशी से गले लगा लेती हैं.

Yazarloo 6 साल से बाइक चला रही है. वो 15 साल पहले पुणे आई थी. Yazarloo का इरादा 100,000 किलोमीटर बाइक चला कर नए कीर्तिमान बनाने का है. इस मिशन में उसके साथ राइडर पंकज त्रिवेदी भी हैं.

वो समाज में महिलाओं से जुड़े Stereotype को तोड़ना चाहती है. उन्होंने अपना मिशन 15 मार्च को शुरू किया था. अब तक वो अपने सफ़र का पहला चरण पूरा कर चुके हैं. इसमें उन्होंने म्यांमार, थाईलैंड और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की.

उन्हें इस दौरान कई परेशानियां झेलनी पड़ीं, लेकिन ख़राब मौसम और मुश्किल रास्ते भी उन्हें रोक नहीं पाए. इस सबके बावजूद, Yazarloo कहती है कि ये सफ़र बेहद रोमांचक होता है. इस वक़्त वो पेरू में है और अपने सफ़र का दूसरा चरण पूरा करने की ओर अग्रसर है.

Yazarloo बताती है कि उसने भारत आने के बाद बाइक चलाना शुरू किया, क्योंकि उसके देश में औरतों को गाड़ियां चलाने की इजाज़त नहीं है. अब वो अपने देश के नेताओं से दरख्वास्त कर रही है कि महिलाओं के लिए बने इस नियम को बदला जाये. वो सरकार का विरोध नहीं करना चाहती, बस अपना हक़ पाना चाहती है. उसे उम्मीद है कि जल्द ही ईरान की औरतों को भी बाइक चलाने की इजाज़त मिल जाएगी.

इस मिशन में वो Antarctica में बर्फ़ पर भी बाइक राइड करने वाली है. अब तक केवल दो महिलाओं ने छोटी बाइक्स पर ये काम किया है. वो हर दिन वहां के मौसम में सर्वाइव करने के लिए खुद को तैयार कर रही हैं.

Yazarloo मार्केटिंग में MBA और PhD की डिग्री ले चुकी हैं. 11 साल से वो Panchshil Reality में रीटेल एंड मार्केटिंग हेड के तौर पर काम कर रही हैं. 2012 में उन्होंने Ma/Ya नाम का एक फ़ैशन ब्रांड भी लॉन्च किया था. वो इस सफ़र के दौरान अलग-अलग देशों के कपड़ों के बारे में भी सीख रही हैं. एक डिज़ाइनर के तौर पर भी वो इस सफ़र में काफ़ी कुछ सीख पा रही हैं. वापस लौट कर वो इससे जुड़ा एक फ़ैशन शो भी करना चाहती हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
Success Story: बिहार की इस बिटिया ने 5 दिन में 5 सरकारी नौकरी हासिल कर रच दिया है इतिहास
पिता UPSC क्लियर नहीं कर पाए थे, बेटी ने सपना पूरा किया, पहले IPS फिर बनी IAS अधिकारी
मिलिए ओडिशा की मटिल्डा कुल्लू से, जो फ़ोर्ब्स मैग्ज़ीन में जगह पाने वाली एकमात्र भारतीय ‘आशा वर्कर’ हैं
पिता ठेले पर बेचते हैं समोसा-कचौड़ी, बेटी ने जीता ‘ब्यूटी कॉन्टेस्ट’, प्रेरणादायक है प्रज्ञा राज की कहानी
मिलिए नेपाल की प्रगति मल्ला से, जिन्हें मिल चुका है दुनिया की बेस्ट ‘हैंड राइटिंग’ का ख़िताब
बिहार के एक किसान की 7 बेटियों ने पुलिस ऑफ़िसर बनकर पेश की एक अनोखी मिसाल