ATM का नाम सुनते ही आंखों के सामने करारे-करारे नोटों की छवि नज़र आने लगती है, लेकिन क्या कभी आप ATM मशीन से लघु कथाएं निकलने की कल्पना कर सकते हैं. इसका जवाब शायद न होगा, लेकिन फ़िलहाल फ़्रेंच कम्युनिटी के एक पब्लिशर ने अमेरिका में ये कर दिखाया है.

शॉर्ट स्टोरी के शौकीन लोगों के लिए ये वेंडिंग मशीन किसी वरदान से कम नहीं है. मशीन का आकार सिलेंडर की तरह है और इसमें 1 मिनट, 3 मिनट और 5 मिनट के तीन बटन हैं. पाठक अपनी पसंद और मूड के आधार पर कहानी का चुनाव कर सकते हैं. इसके बाद जैसे ही आप किसी स्टोरी का चुनाव करते हैं, वैसे ही आपको स्टोरी का प्रिंट प्राप्त हो जाएगा. लघु कथाएं, रोमांस, बच्चे और हॉलीडे जैसे तमाम टॉपिक में से किसी भी टॉपिक को चुन सकते हैं.

ये मशीनें गर्वमेंट ऑफ़िस, रेस्टोरेंट, यूनिवर्सिटी और परवहन केंद्रों के आस-पास लगाई गई हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी ख़बर के अनुसार, Free Library of Philadelphia के Deputy Director Of Enrichment And Civic Engagement, Andrew Nurkin का कहना है कि वो चाहते हैं कि लोग साहित्य को उजागर करें. हम बच्चों की सक्षारता और रचनात्मकता को आगे बढ़ाना चाहते हैं.

वहीं लोगों को भी ये आईडिया काफ़ी पसंद आ रहा है. इसके अलावा सार्वजनिक पुस्तकायल से लेकर मूवी डायेक्टर्स तक इस नेक काम के लिए अपना सहयोग दे रहे हैं. साथ ही पिछले महीने Philadelphia, Akron, Ohio, Wichita, Kan, और Columbia, S.C ने वेंडिंग मशीन इंस्टाल करने की घोषणा की थी.

वैसे तो आज कल दुनिया में कुछ भी फ़्री नहीं मिलता, लेकिन ये किताबें बिल्कुल फ़्री हैं. इसमें आप 100,000 से भी ज़्यादा लघु संस्करण प्राप्त कर सकते हैं. बता दें, पहली वेंडिंग मशीन 2016 में स्थापित की गई थी. वहीं एक डिसपेंसर की लागत करीब $9,200 डॉलर है, इसके अलावा हर महीने कंटेंट और सॉफ़्टवेयर का ख़र्च लगभग $190 डॉलर है.

आपको ये आईडिया कैसा लगा?