Liam Enea नाम के एक व्यक्ति को कुछ समय पहले अपने एक रिश्तेदार (जो अब इस दुनिया में नहीं है) की फ़ोटो एल्बम मिली. इस फ़ोटो एलबम में कुछ तस्वीरों को देख Liam Enea काफ़ी ज़्यादा चौंक गए, क्योंकि वो तस्वीरें 9/11/2001 को USA के World Trade Centre पर हुए आतंकी हमले के दौरान खींची गई थीं. इस हमले को दुनिया के सबसे ख़तरनाक हमलों में गिना जाता है. इसमें चरमपंथियों द्वारा विमानों को न्यूयॉर्क स्थित World Trade Center दो गगनचुंबी इमारतों को टकराया गया था. इसमें हज़ारों लोगों की जान गई थी. आइये, दिखाते हैं आपको वो सभी तस्वीरें जो उस पुरानी एलबम से प्राप्त की गई हैं.
1. बीबीसी के अनुसार, इस हमले के लिए चार विमानों को हाईजैक किया गया था.

2. चार में से दो विमान वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की दो इमारतों से टकराए थे.

3. रिपोर्ट के अनुसार, पहला विमान नॉर्थ टावर से स्थानीय समय के अनुसार सुबह के 8:46 मिनट पर टकराया था.

4. वहीं, दूसरा विमान साउथ टावर से 9:03 बजे टकराया था.

5. रिपोर्ट के अनुसार, विमान टकराने से टावरों में आग लग गई थी और ऊपरी मंज़िलों में लोग फंस गए थे. प्रभावित इलाक़ा धुएं से भर गया था.

6. कहते हैं मात्र 2 घंटे में 110 मंज़िला इमारत पूरी तरह से ढह कर मलबे में तब्दिल हो गई थी.

7. इसके बाद तीसरा विमान सुबह 9:37 पर पेंटागन (अमेरिकी रक्षा विभाग का मुख्यालय) से टकराया था.

8. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे में 19 हमलावरों को छोड़कर 2,977 लोगों की जान गई थी.

ये भी पढ़ें : 9/11 से जुड़े 10 ऐसे साजिशी सिद्धांत जो आपका भेजा फ्राई कर सकते हैं
9. हमलावरों द्वारा हाईजैक किए गए चार विमानों में 246 लोग सवार थे.

10. कहते हैं कि जब पहला विमान वर्ल्ड ट्रेड टावर से टकराया तब बिल्डिंग में 17,400 लोग मौजूद थे.

11. जानकारी के अनुसार, जितने लोगों की मौत हुई थी उनमें 77 देशों के नागरिक शामिल थे.

12. ये हमला चरमपंथी समूह अल क़ायदा द्वारा किया गया था, जिसका प्रमुख था ओसामा बिन लादेन.
ये भी पढ़ें : ओसामा बिन लादेन की मौत के 6 साल बाद, पत्नी अमाल ने बताई एबटाबाद की घटना की पूरी दास्तां

ये तस्वीरें सच में भयवाह हैं, जो वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकी हमले की घटना को बयां कर रही हैं. इस घटना को लेकर आपकी क्या राय है, हमें कमेंट में ज़रूर बताएं.