बड़े हैं इनकी बात सुनो, इस एक लाइन ने पूरी ज़िंदगी तबाह कर दी. आज तक ये समझ नहीं पाए कि वो ग़लत हैं या नहीं, क्योंकि समझने से भी तो कोई फ़ायदा नहीं है. इनके साथ खोखट करने से अच्छा इस लाइन को जीवन का सत्य बना लो और सुखी जीवन जियो. सुखी जीवन का ये मंत्र भी है बड़ों की सुनो और चुप रहो, लेकिन कभी-कभी इतना ख़तरनाक बाउंसर फेंकते हैं कि दिमाग़ के घोड़े खुल जाते हैं.
ऐसी ही कुछ बातें आज हम आपको बताएंगे, जो ये बड़े पता नहीं कौनसे Google से सर्च करके बताते हैं:
1. चप्पल उल्टी मत रखो, अपशगुन होता है

2. हाथ में नमक और मिर्च नहीं देते लड़ाई होती है

3. मंगलवार और ब्रहस्पतिवार को नाख़ून नहीं काटते

4. सोमवार, ब्रहस्पतिवार और शनिवार बाल नहीं धोते

5. खाली कैंची नहीं चलाते ख़राब होता है
ADVERTISEMENT

6. इसको लड़कीवालों के समाने मत आने देना ये ज़्यादा गोरी है

7. ये वाले बिस्कुट और नमकीन गेस्ट के लिए है

8. शादी में कितना भी अच्छा खाना बने, लेकिन दाल में नमक कम ही रह जाता है

9. हाउस हेल्प के लिए फ़ूड ऑर्डर वाले डिब्बों को संभाल कर रखते हैं
ADVERTISEMENT

10. ब्रहस्तिवार और शनिवार को पार्लर क्यों जा रही हो, कुछ करा तो पाओगी नहीं

11. अपने बच्चों को हमेशा दूसरों से कम्पेयर करना, जैसे ‘शर्मा जी का लड़का देखा इंजीनियर बन गया’

12. सुबह देर तक सोने से घर में बरकत नहीं होती

13. बुधवार को बाल धोने से बुद्धि चली जाती है
ADVERTISEMENT

14. घर से बाहर जाते समय तेल और दूध की बात नहीं करते

15. पूजा में सूट पहनकर बैठना सही लगता है

कोई तो इनको समझाओ कि हम बड़े हो गए हैं!
आपके लिए टॉप स्टोरीज़