आज तक हम सबने ‘क़तर’ (Qatar) की लग्ज़री लाइफ़स्टाइल (Lifestyle) के बारे में बहुत कुछ पढ़ा सुना है. गूगल (Google) पर इस देश की कई शानदार तस्वीरें भी मौजूद हैं, जिसे देख कर वहां की जीवनशैली का अंदाज़ा होता है. हांलाकि, आज भले ही ‘क़तर’ दुनिया के ताक़तवर और महंगे देशों में आता है. पर सालों पहले ‘क़तर’ ऐसा नहीं था. बीते कुछ सालों में ‘क़तर’ ने बहुत से मुश्किल समय देखे और उसे लड़ा भी है. इसलिये इस देश की तरक्की क़ाबिले-ए-तारीफ़ है.
आज के ‘क़तर’ को तो आप गूगल पर देख लेंगे, लेकिन आज हम ज़रिये सालों पहले वाले कतर की सैर करिये.
ये भी पढ़ें: साधारण सी दिखने वाली इन 18 ऐतिहासिक तस्वीरों का सच काफ़ी डरावना है
1. ‘क़तर’ की ये तस्वीर 1971 की है
2. 1968 की ‘क़तर’ लाइफ़
3. 1953, आराम करते मजदूर
4. 1967 की फ़ोटो में लोगों की मस्ती देखिये
5. अगर हम 1977 में होते तो हमें भी ऐसा ही पेट्रोल पंप का नज़ारा देखने को मिलता
ADVERTISEMENT
6. ऐसी मस्त लाइफ़ सिर्फ़ ‘क़तर’ में ही देखने को मिल सकती है
7. ‘क़तर’ के इस दृश्य को 1971 में कैप्चर किया गया था
8. शिप की ये तस्वीर भी 1971 की है
9. 1977 का नज़ारा
ADVERTISEMENT
10. 1980 के लोगों की जीवनशैली
12. डमी को निहारते शेख़, तस्वीर 1978 की है
13. दोहा का सरकारी कार्यलय, 1971
14. 1971 में ऐसी एंटिक कारें चलती थीं
ADVERTISEMENT
15. दोहा को देखिये
16. ख़ूबसूरत
16. ‘क़तर’ अब ताक़तवर देशों में गिना जाता है
18. इस देश ने ऐसे भी दिन देखे हैं
ADVERTISEMENT
18. अनदेखी फ़ोटो 1971 की है
11. तस्वीर की मासूमियत नोटिस की?
20. हुक्के बिना बातें कहां जमती थीं?
ये भी पढ़ें: इतिहास से जुड़े ये तथ्य कॉपी किताबों के बोझ तले कहीं दब कर रह गए थे
कमेंट सेक्शन में बताइयेगा कि कतर की सैर कैसी लगी?
आपके लिए टॉप स्टोरीज़